Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विदेशों में छुट्टियों के मजे लेने के लिए मिलेगा पर्सनल हॉलिडे लोन, ऐसे करें अप्लाई
हम आपको इस खबर में पर्सनल हॉलिडे लोन को अप्लाई करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको इन बातों का ध्यान रखें. ज्यादातर वित्तीय संस्थाएं 40 लाख तक का ट्रैवेल लोन (Travel Loans) हर साल न्यूनतम 10.75 प्रतिशत ब्याज दर पर पेश किया हैं. कर्ज लेने वाले शख्स को 6 साल तक का समय मिलता हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछुट्टियां शुरु होते ही देश में कई कर्ज देने वाली कंपनियां (Money Lenders) या बैंक लोन लेने वाले लोंगो को अपने हॉलिडे के खर्चों को पूरा करने के लिए ट्रैवेल लोन स्कीम (Travel Loan Scheme) का ऑफर देती हैं. कई तो हॉलिडे लोन के लिए वेबसाइट हैं और उस प्लेटफार्म पर यात्रा से जुड़ी जानकारियां, रुट्स और यात्रा मजेदार बनाने के लिए कुछ एक्ट्रा पैसे ले जाने की नसीहत भी देते नजर आते हैं.
आप कम बजट में भी अपना हॉलिडे टूर (Holiday Tour) का मज़ा ले सकते हैं. आपके यात्रा के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) भी लुभावना हो सकता है. अब आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि हॉलिडे दूर के लिए कितने पैसों की जरूरत है.
हॉलिडे लोन (Holiday Tour) को चुकाने की अवधि कम हो. 12 से 60 महीने के लिए ट्रैवेल लोन को चुनना होता है. आप 1 से 5 साल में लोन चुका देंगे. कई बार 5 साल की अवधि वाले लोन में आपको कम लागत वाली EMI लग सकती है.
लोन पर लगने वाले ब्याज को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. याद रहे जितना लंबे अवधि वाला लोन होगा ब्याज उतना ही देना होगा. कम अवधि वाले लोन स्कीम को चुनाने के लिए आपको कम ब्याज देना पड़े, इसका ध्यान रखना.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर 3 अंक का है. लोन के लिए अप्लाई करने से पहले हर किसी को अपना क्रेडिट स्कोर जरुर पता करना चाहिए. अगर आपने पहले ही अनसेक्यूर लोन लिया है और उसे अब तक आपने लौटाया नहीं है तो आपको सलाह दी है कि दूसरे लोन के लिए अप्लाई न करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इमरजेंसी लोन लेने में परेशानी हो सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -