Home Loan: घर खरीदने के लिए बैंक से लेना है कर्ज, तो इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे मिलेगा सबसे सस्ता लोन
आपको होम लोन (Home Loan) लेने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. जैसे कुछ बैंकों में होम लोन पर लगने वाले ब्याज को लेकर तुलना करने से आपको सस्ता होम लोन मिल सकता है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय रिजर्व बैंक (RBI Bank) ने 8 फरवरी 2023 को रेपो दर में 25 अंकों की बढ़ोतरी की है. इस वृद्धि के बाद देश के कई बैंकों ने पर्सनल, कार और होम लोन पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. और ये लोन पहले की तुलना में महंगे हो गए हैं. साथ ही EMI भी बढ़ गई है.
होम लोन लेने से पहले आपको कुछ बड़े बैंकों के ब्याज दर पता कर लेने चाहिए. इसमें एसबीआई (SBI Bank), एचडीएफसी (HDFC Bank), पीएनबी (PNB Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB Bank) जैसे बैंक शामिल हैं.
इन बैंको से ताजा ब्याज दरों की जांच कर लेनी चाहिए. हम आपको इस खबर में इन बैंको से ब्याज दर के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. आपको इन बैंकों की ब्याज दरों के बारे में पता करना चाहिए. फिर आप एक ऐसा बैंक चुन सकते हैं, जो कम ब्याज दर पर आपको लोन दे रहे हैं. होम लोन देने वाले कई बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दरें समझ सकते हैं.
देश के बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.10 फीसदी और रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. एसबीआई एक स्कीम के तहत कम ब्याज दरों पर लोन दे रहा है. इसमें आपके सिबिल स्कोर पर ब्याज दर निर्भर करती है. अगर आपका सिबिल स्कोर 800 होने पर 8.85 फीसदी, 700-749 के सिबिल स्कोर पर 8.95 फीसदी और 550-649 के स्कोर पर 9.65 फीसदी पर लोन मिलेगा.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी अपने लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. HDFC से आपको 9 फीसदी से 9.50 फीसदी तक ब्याज देना होगा. वही महिलाओं के लिए ब्याज दर 8.95 फीसदी से 9.45 फीसदी के बीच है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) का मैक्स सेवर सिबिल स्कोर 800 होने पर 30 लाख रुपये तक की राशि पर 8.80 प्रतिशत ब्याज पर होम लोन दे रहा है. PNB बैंक में 700-749 के सिबिल स्कोर के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर लगेगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) से होम लोन की ब्याज दरें 8.90 फीसदी से 10.50 फीसदी तक के बीच में चल रही है. साथ ही अगर आपका सिबिल स्कोर 600 से नीचे है तो आपको 8.95 प्रतिशत से 10.60 प्रतिशत ब्याज दरें पर लोन मिलेगा. (सभी तस्वीरें का साभार: Freepik.com और ABP Live)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -