होम लोन EMI ऐसे करें मैनेज कि ना बढ़े कर्ज का बोझ, ब्याज का खर्च बचाने के टिप्स यहां
देश में सबसे ज्यादा लिए जाने वाले लोन में से एक है होम लोन और ये ऐक ऐसा कर्ज है जिसका अमाउंट और टेन्योर काफी ज्यादा होता है. इसको चुकाने के लिए कर्जधारक को अपने कई तरह के खर्चों को कम करके लोन का एडजस्टमेंट करने की जरूरत पड़ती है. आज हम आपके कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे लोन का खर्च कम हो सकता है और ब्याज के तौर पर जाने वाली रकम घट सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोन की ईएमआई घटाने के लिए आपको लंबे समय का टेन्योर लेन सूट कर सकता है कि इससे आपकी मंथली ईएमआई कम हो सकती है. हालांकि ये जानना जरूरी है कि इसका एक बड़ा नुकसान भी है. आपका कुल लोन का खर्च बढ़ जाता है. कम पैसे की ईएमआई बनवाते हैं तो ईएमआई की संख्या ज्यादा हो जाती है और आपका कुल ब्याज का खर्च बढ़ जाता है.
लोन का प्रीपेमेंट करने का विकल्प भी आप ले सकते हैं. मान लीजिए कि आपके पास एकमुश्त राशि आ रही है जिससे आप लोन को पूरे टेन्योर से पहले ही चुका सकते हैं तो आपको ये ऑप्शन ले लेना चाहिए. बैंक से बात करके बेस्ट डील आप ले सकते हैं जिससे बैंक की भी कॉस्ट ऑफ लोन घटने का फायदा वो ग्राहरों को दे सकते हैं.
अपनी ईएमआई और बैंक बैलेंस के बीच संतुलन बनाएं जिससे आप समय से बैंक को लोन की ईएमआई भी दे सकें. इसे लेट करने की सूरत में आप पर पेनल्टी लग सकती है जिससे भारी आर्थिक चपत लग सकती है. इससे बचने के लिए पैसे का मैनेजमेंट अच्छी तरह से प्लान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -