Home Loan Tips: घर खरीदने के लिए लोन लेने की कर रहे हैं प्लानिंग, जानें बैंकों के बेस्ट ऑफर्स के बारे में
Home Loan Interest Rate: हर मध्यम वर्गीय व्यक्ति का सपना होगा है कि उसका एक घर और कार हो. इस सपने को पूरा करने के लिए वह अक्सर लोन की मदद लेता है. आजकल होम लोन लेना बहुत आसान हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोम लोन बड़ी अवधि जैसे 15, 20 या 30 सालों के लिए लिया जाता है. ऐसे में सही होम लोन ऑप्शन का चुनाव करना बहुत जरूरी है. 1 प्रतिशत के ब्याज दर के अंतर पर भी आपके EMI में बड़ा फर्क पड़ता है. तो चलिए हम आपको बेस्ड और सबसे सस्ते होम लोन ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
केनरा बैंक अपने ग्राहकों को 7.05 प्रतिशत से लेकर 9.30 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अगर आप 3 साल तक का लोन 20 साल तक के लिए लेते हैं तो आपको इसके लिए EMI के रूप में 23,349 रुपये से लेकर 27,573 रुपये तक चुकाने होंगे.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने ग्राहकों को 7.15 प्रतिशत से लेकर 9.35 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 20 साल की अवधि और 30 लाख रुपये के लोन पर आपको 23,530 रुपये से लेकर 27,379 रुपये तक बतौर EMI के रूप में चुकाने होंगे.
इंडियन बैंक 20 साल की अवधि और 30 लाख रुपये के लोन पर 7.30 प्रतिशत से लेकर 8.80 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ग्राहकों को इस लोन पर 23,802 रुपये से लेकर 26,607 रुपये तक EMI के रूप में देना होगा.
प्राइवेट सेक्टर का बैंक बंधन बैंक अपने ग्राहकों को 7.30 प्रतिशत से लेकर 12.40 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक के ग्राहकों को 30 लाख रुपये के लोन पर 20 सालों में 23,802 से 33,873 रुपये तक बतौर EMI के रूप में देना होगा.
बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 20 साल की अवधि और 30 साल रुपये के लोन के लिए 7.40 प्रतिशत से लेकर 9.25 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसमें आपको EMI के रूप में 23,985 रुपये से लेकर 27,476 रुपये चुकाने होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -