Home Loan लेने में हो रही है परेशानी तो इन टिप्स को करें फॉलो, तुरंत अप्रूव होगा लोन
हर किसी का सपना होता है कि छोटा ही सही लेकिन अपना घर हो. इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत से मध्यम वर्ग के लोग होम लोन का सहारा लेते हैं. लेकिन, होम लोन लेना भी आसान काम नहीं है. कई बार लोगों को होम लोन मिलने में कई तरह की परेशानी होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोम लोन देते वक्त बैंक या फाइनेंशियल कंपनी एप्लीकेंट की सैलरी, लोन देने के बाद टेक होम सैलरी, ईएमआई, सिबिल स्कोर आदि सभी चीजों की जांच करते हैं. अगर किसी व्यक्ति की टेक होम सैलरी 45 से 50 प्रतिशत तक नहीं बनती है तो ऐसी स्थिति में भी बैंक लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट कर देते हैं.
अगर आपका भी होम लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गया है तो हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं. जिसे फॉलो करके आप आसानी से होम लोन अप्रूव करवा सकते हैं.
अगर आपकी टेक होम सैलरी कम होने के कारण होम लोन रिजेक्ट हो जा रहा है तो ऐसी स्थिति में आप जॉइंट होम लोन अप्लाई कर सकते हैं. जॉइंट होम लोन में दो लोगों की इनकम और सिबिल स्कोर मिल जाता है. ऐसे में अगर किसी एक का सिबिल स्कोर थोड़ा खराब भी हो तो ऐसी स्थिति में आसानी से बैंक लोन अप्रूव कर देती है. इसके साथ ही अगर जॉइंट एप्लीकेशन में पहला नाम महिला का हो तो उसे एक्स्ट्रा आधा प्रतिशत का लाभ मिलता है.
अगर आप जल्द से जल्द होम लोन अप्रूव कराना चाहते हैं तो ऐसे में आप सिक्योर्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सिक्योर्ड लोन का मतलब है कि आप लोन लेते वक्त अपनी प्रॉपर्टी, गोल्ड, पीपीएफ आदि किसी तरह की संपत्ति गिरवी रख दें. ऐसे में लोन मिलना बहुत आसान हो जाता है.
कई बार ऐसा होता है कि किसी कारणवश हमारा हमारी सिबिल स्कोर खराब हो जाता है. ऐसी स्थिति में खराब क्रेडिट स्कोर के कारण लोन मिलने में परेशानी होती है. ऐसे में अगर आपका किसी बैंक में पहले से एफडी है तो वहां लोन के लिए अप्लाई करें. ऐसे बैंक खराब स्थिति में भी आपको आसानी से लोन दे देते हैं.
बैंक लोन लेते वक्त फिक्स ऑब्लिगेशन टू इनकम रेश्यो का भी विशेष ध्यान रखते हैं. इसका मतलब है कि हर महीने मिलने वाली सैलरी में आप पैसे निवेश करने के बाद आपके पास जितने पैसे बचते हैं वह 50 प्रतिशत से ज्यादा होना चाहिए. इसलिए होम लोन का एप्लीकेशन देते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें और सैलरी के हिसाब से लोन का अमाउंट रखें.
अगर आपको बैंक से लोन मिलने में परेशानी हो रही है तो ऐसी स्थिति में आप NBFC में लोन का एप्लीकेशन कर सकते हैं. यह कम क्रेडिट स्कोर के बाद भी लोन की सुविधा देती है लेकिन, इसमें आपको ज्यादा ब्याज दर देना पड़ता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -