Home Loan Tips: जल्द से जल्द लेना चाहते हैं होम लोन, इन टिप्स को अपनाकर करें अपना काम आसान
Follow These Tips to Get Home Loan: शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे अपने घर की चाह ना हो. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के शुरू होने के बाद बड़े घर की जरूरत और बैंकों द्वारा दिए जा रहे आकर्षक ब्याज (Home Loan Rate of Interest) दरों के कारण पिछले कुछ महीनों में होम लोन लेने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. अगर आप भी जल्द से जल्द अपने सपनों का आशियाना खरीदना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपनाकर जल्द से जल्द होम लोन (Home Loan) के द्वारा खरीद सकते हैं. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोम लेने से पहले आपको सही तरह से इसके एलिजिबिलिटी को चेक (Home Loan Eligibility) करना बहुत जरूरी है. दरअसल में होम लोन लेना एक बहुत बड़ी Financial Liability है जिसे ठीक से निभाना बहुत जरूरी है. जानते हैं कि होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको किन बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. (PC: Freepik)
होम लोन लेने से पहले अपनी उम्र के हिसाब से लोन की गिनती कर लें. अगर आप कम उम्र में लोन लेते हैं तो आपको ज्यादा समय मिलता है लोन चुकाने का. इससे आपको हर महीने का Installment कम बनता है. ज्यादा उम्र पर यह बहुत ज्यादा बनता है. (PC: Freepik)
उम्र के साथ-साथ आपकी फाइनेंशियल पोजिशन (Financial Position) की भी जांच बहुत जरूरी है. आपकी इनकम के हिसाब से ही आपको लोन मिलेगा. अगर आपका पहले से कोई लोन चल रहा है तो यह आपके लोन लेने की एलिजिबिलिटी पर असर डालता है. (PC: Freepik)
आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) का सही रहना होम लोन के लिए बहुत जरूरी है. अगर आपके पुराने लोन की हिस्ट्री अच्छी है तो आपको जल्द से जल्द लोन मिल जाएगा. (PC: Freepik)
अगर आपने अपने पुराने लोन को सही समय पर नहीं चुकाया है तो यह आपकी एलिजिबिलिटी पर असर डालेगा. आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए. (PC: Freepik)
लोन लेने से पहले आप लोन Calculator की मदद से अपने लोन और EMI का सही Calculation कर लें. इससे आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. (PC: Freepik)
लेन लेते वक्त आपको सारे डाक्यूमेंट्स (Documents Required for Home Loan) जैसे पैन कार्ड (PAN Card), पासपोर्ट (Passport), आधार कार्ड (Aadhaar Card), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही अपने निवेश और लोन की जानकारी भी आपको बैंक से साथ साझा करनी होगी. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -