Home Loan: वक्त रहते नहीं चुकाई EMI तो बैंक कर देगा घर की नीलामी! जानें इसकी पूरी प्रक्रिया
Home Loan Tips: हर मिडिल क्लास व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन का सहारा लेता है. यह एक बड़ा कर्ज होता है जिसे चुकाने में सालों का समय लग जाता है. कई बार लोग होम लोन लेने के बाद शुरू के कुछ वर्ष सही समय पर लोन की किस्त चुकाते रहते हैं, लेकिन बाद में वह EMI समय पर नहीं दे पाते हैं. ऐसे में बैंक ग्राहकों को बार-बार चेतावनी देने लगता हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर बार-बार बैंक की चेतावनी के बाद भी आप लोन की ईएमआई नहीं चुकाते हैं तो बैंक आपको डिफॉल्टर की लिस्ट में डाल देता हैं. इसके बाद आपको भविष्य में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ईएमआई समय पर न चुकाने के कारण सबसे पहले आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता हैं. इससे भविष्य में आपको किसी भी बैंक से लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आप लगातार 3 महीने तक ईएमआई नहीं चुकाते हैं तो बैंक आपको लीगल नोटिस भेजता हैं. इसमें 60 दिनों के अंदर ईएमआई का सेटलमेंट करने की बात कहीं जाती है.
इसके बाद भी अगर आप 60 दिनों के भीतर ईएमआई को नहीं चुकाते हैं तो भी बैंक को अपने ऐसेट यानी प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का हक मिल जाता है. इसके बाद बैंक अपनी प्रॉपर्टी की नीलामी की प्रक्रिया को शुरू कर सकता है.
इसके बाद आपके पास एक नोटिस भेजा जाता है जिसमें यह मेंशन किया जाता है कि आपके ईएमआई न चुकाने के कारण बैंक अपनी प्रॉपर्टी को नीलाम कर रही हैं. इसके साथ ही इसमें प्रॉपर्टी की वैल्यू और तारीख दोनों मेंशन होती है. ध्यान रखें कि यह आखिरी कदम होता है बैंक का.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -