एक्सप्लोरर
House Shifting Expenses: नए शहर में घर कर रहें शिफ्ट, इन खर्चों का लगा लें हिसाब-किताब; वरना बढ़ सकती है दिक्कतें
किसी नए शहर में घर शिफ्ट करने जा रहे हैं तो आपको कुछ खर्चों का हिसाब पहले से करके रख लेना चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
![किसी नए शहर में घर शिफ्ट करने जा रहे हैं तो आपको कुछ खर्चों का हिसाब पहले से करके रख लेना चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/577cafcd770c6349954392ec52d389e41694686067177666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नए शहर में घर शिफ्ट करने पर खर्च
1/6
![सबसे पहले जो आपके घर से बाहर जाते समय आपके दिमाग में आती है वह है नए शहर में आपका खर्च कितना होगा. आपको आवास, भोजन, परिवहन और अपनी आवश्यकताओं की अन्य चीजों के लिए की आवश्यता होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/1e68da56eafe72a8d43bf03cc1e99ed827118.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे पहले जो आपके घर से बाहर जाते समय आपके दिमाग में आती है वह है नए शहर में आपका खर्च कितना होगा. आपको आवास, भोजन, परिवहन और अपनी आवश्यकताओं की अन्य चीजों के लिए की आवश्यता होगी.
2/6
![कुछ शहर महंगे हो सकते हैं जबकि अन्य सस्ते हो सकते हैं. हालांकि आप अपने जीवनशैली के हिसाब से इसे मैनेज कर सकते हैं. ऐसे में पहले से तैयारी कर लेने से आपका बजट बिगड़ेगा नहीं और आप आसानी से नए शहर में रह सकेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/2d114ff0abda2cbe782ff5840c1f40bbe5181.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ शहर महंगे हो सकते हैं जबकि अन्य सस्ते हो सकते हैं. हालांकि आप अपने जीवनशैली के हिसाब से इसे मैनेज कर सकते हैं. ऐसे में पहले से तैयारी कर लेने से आपका बजट बिगड़ेगा नहीं और आप आसानी से नए शहर में रह सकेंगे.
3/6
![यहां कुछ तरीका दिया गया है, जो किसी नई जगह पर जाने पर वित्तीय चुनौतियों से निपटने में आपकी मदद कर सकती हैं. सबसे पहले बजट बनाना बेहद जरूरी है. साथ ही उस बजट के अनुसार ही आपको चलना चाहिए. इस बजट पर आप अपने खर्चे को मैंनेज कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/9bdf8a78eab62e1cc292660c9e1439b0e66ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां कुछ तरीका दिया गया है, जो किसी नई जगह पर जाने पर वित्तीय चुनौतियों से निपटने में आपकी मदद कर सकती हैं. सबसे पहले बजट बनाना बेहद जरूरी है. साथ ही उस बजट के अनुसार ही आपको चलना चाहिए. इस बजट पर आप अपने खर्चे को मैंनेज कर सकते हैं.
4/6
![बेहद जरूरी चीज है कि आप पहले जैसे सेविंग करते थे, वैसे ही जारी रखें नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है और साथ ही किसी कीफायती घर में रहने की कोशिश करें, जहां खर्च कम लगे. वहीं लोग नए शहर में शिफ्ट होने पर बाहर ही खाना खाते हैं, जिससे खर्च बढ़ सकता है. कोशिश करें कि घर पर ही खाना पकाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/354e4992a32999748e9c2e94e96240b1df043.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेहद जरूरी चीज है कि आप पहले जैसे सेविंग करते थे, वैसे ही जारी रखें नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है और साथ ही किसी कीफायती घर में रहने की कोशिश करें, जहां खर्च कम लगे. वहीं लोग नए शहर में शिफ्ट होने पर बाहर ही खाना खाते हैं, जिससे खर्च बढ़ सकता है. कोशिश करें कि घर पर ही खाना पकाएं.
5/6
![किराने के सामान के लिए आप किसी ऐप या किराने की दुकान में से बेहतर विकल्प तलाश सकते हैं, जहां आपको कीफायती कीमत पर चीजें मिल जाएं. वहीं कैब या खुद वाहन खरीदने के बजाया पब्लिक ट्रांसपोर्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/fc10d0ffebc07a7502c527f421ee2cccd7185.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किराने के सामान के लिए आप किसी ऐप या किराने की दुकान में से बेहतर विकल्प तलाश सकते हैं, जहां आपको कीफायती कीमत पर चीजें मिल जाएं. वहीं कैब या खुद वाहन खरीदने के बजाया पब्लिक ट्रांसपोर्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
6/6
![अक्सर देखा जाता है कि नए शहर में जाते ही लोग ज्यादा खरीदारी करने लगते हैं, लेकिन आपको ज्यादा खरीदारी से बचना चाहिए और वही चीजें खरीदनी चाहिए जो आवश्यक हों.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/bb4ee6adf2c968d72add6f657f5caeded5379.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्सर देखा जाता है कि नए शहर में जाते ही लोग ज्यादा खरीदारी करने लगते हैं, लेकिन आपको ज्यादा खरीदारी से बचना चाहिए और वही चीजें खरीदनी चाहिए जो आवश्यक हों.
Published at : 14 Sep 2023 03:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)