How much tax MS Dhoni pays: टैक्स भरने में भी धोनी नंबर-1, जानें संन्यास के बाद कितनी कर लेते हैं कमाई
Mahendra Singh Dhoni Tax Payment: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) काफी पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले चुके हैं. अब वे सिर्फ टी-20 लीग आईपीएल में सक्रिय हैं. हालांकि इसके बद भी उनकी कमाई जबरदस्त बनी हुई है, जिसका अंदाजा उनके द्वारा चुकाए गए टैक्स से लगता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि महेंद्र सिंह धोनी सालों से झारखंड राज्य के सबसे बड़े टैक्सपेयर बने हुए हैं. झारखंड उद्योग-धंधों वाला राज्य है, लेकिन इसके बाद भी महेंद्र सिंह धोनी इनकम टैक्स भरने में पूरे झारखंड में कई सालों से पहले स्थान पर हैं.
ट्रिब्यून इंडिया की एक रिपोर्ट में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले से बताया गया है कि महेंद्र सिंह धोनी चालू असेसमेंट ईयर में भी नंबर-1 बने हुए हैं. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भी धोनी ने ही राज्य में सबसे ज्यादा टैक्स भरा है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी कमाई पर कोई खास असर नहीं हुआ है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दिए गए एडवांस टैक्स के हिसाब से देखें तो उनकी कमाई लगभग पुराने स्तर पर ही है.
पिछले वित्त वर्ष के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 38 करोड़ रुपये का एडवांस इनकम टैक्स जमा कराया है. इससे एक साल पहले भी उन्होंने इतनी ही रकम जमा कराई थी, जबकि 2020-21 में उन्होंने 30 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स दिया था.
31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान चुकाए गए एडवांस इनकम टैक्स के आंकड़े को देखें तो उनकी कमाई 130 करोड़ रुपये के आस-पास बैठती है.
महेंद्र सिंह धोनी की इस कमाई का राज इस बात में छिपा है कि वह क्रिकेट के मैदान की तरह बिजनेस और निवेश के मैदान पर भी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कई उभरती कंपनियों में महत्वपूर्ण निवेश किया है.
धोनी के पोर्टफोलियो में (Dhoni Investment Portfolio) ड्रोन कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस, इंटीरियर डेकोरेशन कंपनी होमलेन (Homelane), फिनटेक कंपनी खाताबुक (Khatabook), यूज्ड कार (Used Car) का कारोबार करने वाली कंपनी कार्स24 (Cars24) जैसे नाम शामिल हैं.
इनके अलावा उन्होंने सेवेन (7) नंबर के नाम से एक फैशन एंड लाइफस्टाइल ब्रांड की शुरुआत की है. धोनी के पास कंपनी के फुटवियर ब्रांड मास्टरस्ट्रोक की पूरी हिस्सेदारी है. धोनी फूड एंड बेवरेजेज स्टार्टअप 7इंकब्र्यूज (7Ink Brews) में भी हिस्सेदार हैं. खिलाड़ियों को कौशल निखारने में मदद करने वाली टेक कंपनी रन एडम (Run Adam) भी धोनी के इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में शामिल है.
धोनी रांची में अपना होटल चलाते हैं और खेती-किसानी में भी हाथ आजमाते हैं. उनका रांची के पास अपना बड़ा फार्महाउस है, जिसकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -