Princess Padmaja: मेवाड़ घराने की राजकुमारी पद्मजा कितनी अमीर, जानिए नेटवर्थ और अन्य डिटेल
734 ईवी में स्थापित मेवाड़ हाउस आज भी भारतीय विरासत के तौर पर खड़ा है, जिसकी मालकिन राजकुमारी पद्मजा हैं. ये पूर्वजों के विरासत को आगे बढ़ा रही हैं और परोपकार संबंधी कई कार्य कर रही हैं. 2013 में पद्मजा ने अपने दादा की याद में फ्रेंड्स ऑफ मेवाड़ का गठन किया, जिन्होंने 1969 में भारत में महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन की स्थापना की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने पूर्वजों के नक्शेकदम पर चलते हुए पद्मजा हिस्टोरिक रिज़ॉर्ट होटल्स में हेरिटेज होटल बिजनेस में हैं. इनकी कंपनी एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के तौर पर जानी जाती है. एचआरएच ग्रुप के बिजनेस डेवलपमेंट के कार्यकारी निदेशक के रूप में पद्मजा इस शाही अनुभव को वैश्विक मंच पर ले जा रही हैं.
इन्होंने डॉ. कुश परमार से शादी की है. जिसके बाद पद्मजा बोस्टन चली गईं, लेकिन वह उदयपुर में अपने पैतृक घर और संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने नए जीवन दोनों को संभालती हैं. यहां से ये अपने कारोबार को भी संभालती हैं.
पद्मजा क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की सदस्य हैं और वह अपने परिवार के साथ खेल के प्रति प्रेम साझा करती है. इसके अलावा, वह यात्रा, सिनेमा, तैराकी, टेनिस और घुड़सवारी के प्रति उनका जुनून है.
पद्मजा की आंखों की देखभाल के लिए समर्पित उदयपुर के धर्मार्थ ट्रस्ट, अलख नयन मंदिर के ट्रस्टी के रूप में उनकी भूमिकाओं और सेवा मंदिर जैसे संगठनों के माध्यम से महिलाओं के उत्थान में उनकी भागीदारी तक फैली हुई है.
इनका व्यवसाय 50 करोड़ रुपये का है. इसके अतिरिक्त, शाही परिवार फतेह प्रकाश पैलेस और ताज ग्रुप ऑफ होटल्स जैसे महलों को पट्टे पर देने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा शाही परिवार भव्य जग मंदिर द्वीप पैलेस का मालिक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -