PPF, म्यूचुअल फंड और बैंक एफडी से कैसे तेजी से पैसा करें डबल, समझें 72 का नियम
यहां ऐसे ही तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपने अमाउंट को डबल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 72 का नियम समझना होगा. यह एक ऐसा नियम है, जिससे आपकी रकम शॉर्ट टर्म में दोगुनी हो सकती है. आपकी रकम को दोगुना करने के लिए कितना समय लगेगा, यह जानने के लिए रिटर्न रेट से 72 को विभाजित करना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैंक एफडी में रकम होगी दोगुनी: सभी बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के बीच का एफडी जमा पेश करते हैं. सभी टेन्योर पर ब्याज अलग-अलग होती है. अगर आप 1 लाख रुपये निवेश कर रहे हैं तो आपको सात फीसदी ब्याज पर 10 साल से ज्यादा समय रकम डबल करने में लगेगा.
पीपीएफ के तहत पैसा कैसे करें डबल: पीपीएफ में अभी 7.1 प्रतिशत का ब्यजा दिया जा रहा है. ऐसे में 72 के नियम के मुताबिक आपकी रकम दोगुना होने में 10 साल से कम समय लगेगा.
इक्विटी में रकम दोगुनी: निफ्टी ने पिछले साल से अबतक 13.5 फीसदी और पांच साल में 80 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में 13.5 फीसदी के रिटर्न पर रकम पांच साल में दोगुनी हो सकती है.
म्यूचुअल फंड में कबतक पैसा होगा डबल: अगर कोई म्यूचुअल फंड में लंबे समय से निवेश कर रहा है और एवरेज रिटर्न 12 फीसदी है तो आपकी रकम 6 साल में डबल हो सकती है.
इस नियम से निवेशक बहुत आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनके निवेश को उनके पैसे को दोगुना करने में कितना समय लगेगा. हालांकि इक्विटी और म्यूचुअल फंड रिस्क के अधीन है, तो ये आंकड़ा बदल भी सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -