Instant Loan: इस तरीके से आपको सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा लोन, जानिए क्या है फायदे और नुकसान
बैंक और अन्य फाइनेंस कंपनियों ने इंस्टेंट लोन यानी तुरंत कर्ज देना शुरू कर दिया है. बस मोबाइल पर कुछ जरूरी जानकारी के साथ एक क्लिक पर लोन अप्रूव हो जाता है. पेयटैल के सीईओ विकास गर्ग (Vikas Garg, CEO) के अनुसार, यह नैनो-क्रेडिट साइज लोन का एक प्रकार है जिसमें कम समय के लिए बैंकों द्वारा तुरंत कर्ज प्रदान कर दिया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोन की राशि सामान्यतः 10 हजार से 1 लाख तक की हो सकती है और इसे चुकाने की अवधि 7 दिन से लेकर एक साल तक की होती है. दरअसल टेक्नोलॉजी के दौर में फाइनेंस कंपनियों ने इंस्टेंट लोन की प्रोसेस को और आसान कर दिया है. महज कुछ जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स देकर घर बैठे लिया जा सकता है. कुछ कंपनियां सिर्फ 5 से 10 मिनट के अंदर लोन अप्रूव कर देती हैं.
इंस्टेंट लोन एक तरह का पॉकेट साइज लोन होता है जिसे लोगों की छोटी-मोटी जरूरतों और कोई प्रॉडक्ट खरीदने के लिए ऑफर किया जाता है. कई बार आपने देखा होगा कि बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको ‘बाय नॉओ एंड पे लेटर’ का ऑफर देती है. घर बैठे आसान ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस के जरिए लोन अप्रूव हो जाता है.
कई फाइनेंशियल कंपनियां ग्राहकों को सैलरी अकाउंट या मासिक आय के आधार पर शॉर्ट टर्म यानी कम अवधि का लोन तुरंत दे देती हैं. ताकि पैसों से जुड़ी आवश्यकता को तुरंत पूरा किया जा सके.
घर में किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी, पैसों से जुड़ी आवश्यकता और अन्य जरूरी काम के लिए सैचे या इंस्टेंट लोन लिया जा सकता है. सैलरी पेशा लोगों के पास जब महीने के आखिरी पैसों की कमी हो जाती है तो परिवार, दोस्तों या रिश्तेदारों से उधार मांगने के बजाय आप आसान प्रोसेस को फॉलो करके फिनटेक कंपनियों से इंस्टेंट या पाउच लोन ले सकते हैं. राहत की बात है कि इन छोटे कर्जों की ईएमआई ज्यादा नहीं होती है और इन्हें कम समय में आसानी से चुकाया जा सकता है.
इंस्टेंट लोन आसान प्रोसेस से मिल जाता है लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा ब्याज देना होता है. क्योंकि इस तरह के लोन में इंटरेस्ट रेट काफी अधिक होता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप हमेशा किसी इमरजेंसी या जरूरत पड़ने पर ही ये लोन लें. कुछ एप बेस्ड लैंडर्स इंस्टेंट लोन पर प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज लेते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -