How to switch Share Broker: एक ब्रोकर से दूसरे ब्रोकर में कैसे ट्रांसफर करें अपना डीमैट अकाउंट? जानिए क्या हैं नियम और प्रोसेस
शेयर बाजार में निवेश करने और ट्रेड करने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है. अभी के समय में बाजार में कई डिस्काउंट ब्रोकर मौजूद हैं. आप अपनी सुविधा व सहूलियत के हिसाब से अपने पसंदीदा ब्रोकर को चुन सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि कई बार ऐसा होता है कि आप जिस ब्रोकर की सर्विस यूज कर रहे हैं, कोई दूसरा ब्रोकर उससे बेहतर सर्विस देने लगता है, या उसकी फीस कम होती है.
इसके अलावा भी कई कारण हैं, जैसे- मौजूदा ब्रोकर से कोई असुविधा हो गई हो आदि, तब ग्राहक दूसरे ब्रोकर में स्विच करना चाहता है.अगर आपके साथ भी इनमें से कोई कारण मौजूद है, और आप ब्रोकर बदलना चाहते हैं तो आज इससे जुड़े सारे नियम जान लीजिए.
सबसे पहले आपको यह साफ-साफ बता दें कि डीमैट अकाउंट को स्विच करना यानी एक ब्रोकर से दूसरे ब्रोकर में ट्रांसफर करना संभव नहीं है. इसके लिए आपको दूसरा तरीका अपनाना होगा.
आप डीमैट अकाउंट को भले ही ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं, लेकिन ब्रोकर को स्विच कर सकते हैं, क्योंकि सेंट्रल डिपॉजिटरी शेयरों को ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना पसंदीदा ब्रोकर चुनना है और उसके साथ नया डीमैट अकाउंट खोलना है. यहां एक जरूरी बात जान लीजिए कि मौजूदा नियमों के हिसाब से आप कई डीमैट अकाउंट एक साथ यूज कर सकते हैं.
जब नया डीमैट अकाउंट ओपन हो जाए तो पुराने अकाउंट से अपनी सारी होल्डिंग ट्रांसफर कर लें. शेयरों समेत सारी होल्डिंग को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है.
जब शेयर ट्रांसफर हो जाएं, तब आप पुराना डीमैट अकाउंट बंद करा दें. बंद कराना इस कारण जरूरी होता है कि चालू रहने पर बिना वजह आपको एएमसी चार्ज पुराने अकांउट पर भी देते रहना पड़ेगा.
शेयर ट्रांसफर करने के लिए मौजूदा ब्रोकर से डीआईएस फॉर्म भरना होगा. ब्रोकर उसे डिपॉजिटरी के पास भेज देगा, फिर डिपॉजिटरी शेयरों को नए अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -