Space Dining: बादलों पर बैठ भोजन करने का मौका, लेकिन करोड़ों में करना होगा खर्च
यह ऑफर पेश किया है लग्जरी स्पेस ट्रैवल कंपनी स्पेसवीआईपी ने. कंपनी इस ऑफर के तहत आपको अपने स्पेस बलून में धरती से 1 लाख फीट यानी 30 किलोमीटर ऊपर ले जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी के इस हाई-प्रोफाइल लग्जरी स्पेस टूरिज्म की शुरुआत अगले साल से होगी. एक ट्रिप में छह लोगों के लिए जगह होगी. यात्रियों को इस ट्रिप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शेफ में सेएक के द्वारा खास तौर पर तैयार भेजन मिलेगा.
डेनमार्क के रेस्टोरेंट अलकेमिस्ट के फेमस शेफ रैस्मस मंक इस ट्रिप के यात्रियों के लिए भोजन तैयार करेंगे. अलकेमिस्ट को वर्ल्ड्स बेस्ट 50 रेस्टोरेंट गाइड फोर 2023 में पांचवां स्थान मिला था.
इस स्पेस बलून में यात्रा करने वाले यात्री दूर अंतरिक्ष में बैठकर क्षितिज पर सूरज को उगते देखकर भेजन करने का आनंद ले सकेंगे.
यात्रियों को वाई-फाई की भी सुविधा मिलेगी, जिससे वे चाहें तो अपने सारे अनुभव को धरती पर अपने चाहने वालों के बीच लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे.
इस शानदार अनुभव के लिए यात्रियों को 5 लाख डॉलर खर्च करने होंगे. भारतीय करेंसी में यह रकम 4 करोड़ रुपये हो जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -