India Bhutan Train: अब ट्रेन से जा सकेंगे भूटान, भारत से भूटान को जोड़ेगी 57.5 किलोमीटर की लंबी रेलवे लाइन
Train From India to Bhutan: भारत सरकार ने उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में रेलवे नेटवर्क के विस्तार के लिए कुल 120 बिलियन रुपये यानी 1,200 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. भूटान लाइव की खबर के मुताबिक भारत सरकार के इस कदम से भारत और भूटान के रेलवे लिंक को स्थापित करने में कामयाबी मिलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत सरकार के मुताबिक देश के उत्तर पूर्व राज्य असम के कोकराझार से भूटान के गेलेफू (Gelephu) के बीच 57.5 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन को स्थापित करने में करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
भारत सरकार को उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट साल 2026 तक पूरा हो जाएगा.
अगस्त 2023 में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि हम भारत और भूटान के बीच रेलवे लाइन को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और भूटान के बीच रेलवे कनेक्शन स्थापित होने से भूटान के कई पर्यटक प्वाइंट भारत के लिए खुलेंगे. यह टूरिज्म के लिहाज से असम के लिए भी बहुत अच्छा होगा.
ध्यान देने वाली बात ये है कि साल 2018 में पहली बार भारत और भूटान के बीच रेलवे कनेक्शन स्थापित करने को लेकर बातचीत शुरू हुई थी. गेलेफू और असम के बीच रेल सेवा शुरू करने के बाद कई और जगहों को भी रेलवे से जोड़ने का प्लान है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -