भारत इन 5 देशों के साथ करता है सबसे ज्यादा व्यापार, चीन भी इसमे शामिल
भारत के अर्थव्यवस्था में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. 2022-23 के दौरान भारत 500 बिलियन डॉलर के लक्ष्य को हासिल कर सकता है. भारत ने 2020-21 के दौरान 291 बिलियन डॉलर का निर्यात किया था. भारत का निर्यात 45.10 फीसदी तक बढ़ गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2022-23 में दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी वाले देश अमेरिका से भारत ने 76.2 बिलियन डॉलर का निर्यात किया. ये भारत के कुल निर्यात का 18 फीसदी है. अमेरिका को भारत ने सबसे ज्यादा 16.2 बिलियन डॉलर के इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात किया है और11.9 बिलियन डॉलर की दवाएं और केमिकल्स का निर्यात किया.
भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को 28.1 बिलियन डॉलर का निर्यात किया. ये भारत के कुल निर्यात का 6.7 फीसदी के बराबर था. यूएई का भारतीय निर्यात 2020-21 की तुलना में 2021-22 में 69 फीसदी बढ़ गया है.
साल 2022-23 में चीन के साथ कारोबार 1.5 प्रतिशत घटकर 113.83 अरब डॉलर रहा है. 2021-22 में भारत और चीन के बीच 115.42 अरब डॉलर का कारोबार हुआ था. साल 2022-23 में भारत से चीन का निर्यात 28 प्रतिशत बढ़कर 15.32 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.
पड़ोसी देश बांग्लादेश चावल से लेकर गेहूं जैसे अनाजों के लिए भारत पर काफी निर्भर करता है. भारत ने बांग्लादेश को 16.1 बिलियन डॉलर का निर्यात किया. ये भारत के कुल निर्यात का 3.8 फीसदी के बराबर था. भारत ने बांग्लादेश को सबसे ज्यादा 5.5 बिलियन डॉलर के कृषि उत्पादों का निर्यात किया.
भारत ने नीदरलैंड को 12.6 बिलियन डॉलर का निर्यात किया, जो कुल निर्यात का 3 फीसदी के बराबर था. भारत ने नीदरलैंड को 5.3 बिलियन डॉलर के पेट्रोलियम, 1.8 बिलियन डॉलर के इंजीनियरिंग उत्पादों और 1.8 बिलियन डॉलर के केमिकल्स का निर्यात किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -