Apple Store in Mumbai: अंदर से कितना लग्जरी दिखता है एप्पल का मुंबई वाला स्टोर, देखें इनसाइड तस्वीरें
एप्पल के पहले अधिकारिक रिटेल स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग टिम कुक ने कर दी है. यह स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएप्पल के स्टोर की ओपनिंग के मौके पर उनके साथ एप्पल सैकड़ो फैंस और अधिकारी मौजूद रहें. इस स्टोर से पूरे मुंबई और अन्य शहरों तक कंपनी पहुंच बढ़ाएगी.
कंपनी यहां 100 सदस्यों की टीम के काम करेगी. यह स्टोर 20 भाषाओं में कस्टमर सपोर्ट देने में सक्षम होगा. बता दें कि यह स्टोर मुंबई का पॉश इलाका जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है.
मुंबई के एप्पल स्टोर को 133 महीने के लीज पर लिया गया है, जिसे 60 महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है. मुंबई के एप्पल स्टोर का किराया 42 लाख रुपये मंथली है.
एप्पल के इस स्टोर को अंदर से काफी लग्जरी बनाया गया है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं और ग्राहकों की हर सुख सुविधा का ख्याल रखा गया है.
एप्पल के सीईओ टिम कुक सोमवार को ही इंडिया आ गए थे. स्टोर खुलने से पहले वे मुंबई में कई सेलिब्रेटी से मिले. टिम कुक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया भी गए थे.
बता दें कि नई दिल्ली स्टोर की ओपनिंग 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे सलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत में होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -