Kochi Water Metro: सिर्फ 20 रुपये में भारत के पहले वॉटर मेट्रो में कर सकेंगे सफर, तस्वीरों में देखें क्या होगा खास
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि कोच्चि वाटर मेट्रो से राज्य की इकॉनोमी बूस्ट होने के साथ ही टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. आइए जानते हैं इस पहले वॉटर मेट्रो का किराया, रूट और खासियत क्या—क्या होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहले वॉटर मेट्रो को कोचिन शिपयॉर्ड लिमिटेड की ओर से बनाया गया है. ये 10 आइलैंड को कनेक्ट करेगा. ड्रीम प्रोजेक्ट केरल सरकार और जर्मन फर्म KfW की ओर से फंडेड है.
कोच्चि वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत 78 इलेक्ट्रिक बोट और 38 टर्मिनल हैं. पहले स्टेप में केडब्लूएम सर्विस हाईकोर्ट वाइपिन टर्मिनल और व्याटिला—कक्नाड टर्मिनलों से शुरू होगी. 20 मिनट से भी कम समय में ये दूरी तय होगी. वायत्तिला से वॉटर मेट्रो के जरिए 25 मिनट में कक्कानाड जा सकते हैं.
वॉटर मेट्रो का किराया कम से कम 20 रुपये होगा. सप्ताह और महीने के दौरान भी रेगुलर पास बनाए जा रहे हैं. कोच्चि वन कार्ड यूज करके भी वॉटर मेट्रो में सफर किया जा सकता है. टिकट कोच्चि वन एप की मदद से डिजिटली बुक किया जा सकता है.
ये लिथियम टाइटैनिट स्पिनेल बैट्री से चलाई जाएगी. वॉटर मेट्रो इको फ्रेंडली, इलेक्ट्रिकली और लोगों के लिए एक सुरक्षित सफर प्रदान करेगा.
ये पूरी तरह से एसी होगा और अंदर से ही वॉटर व्यू कर सकेंगे. इसे तैयार करने में प्रोजेक्ट की कीमत 1,137 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -