Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India Richest Nizam: उस्मान अली खान से अजमत जाह तक भारत के सबसे अमीर निजाम, जानिए किसके पास कितनी दौलत
निजाम राजवंश में कुछ सबसे अमीर शासक थे. 1911 में 25 साल की आयु में उस्मान अली खान सिंहासन पर बैठे और हैदराबाद पर तब तक शासन किया जबतक कि उन्होंने विलय पर हस्ताक्षर नहीं कर दिया और राज्य को निजाम के शासन से मुक्त नहीं कर दिया. ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं और इनकी कुल संपत्ति अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद का 2 फीसदी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट के मुताबिक इनके पास गोलकुंडा खदानें, प्राइवेट एयरलाइन, 400 मिलियन पाउंड के गहने, 100 मिलियन पाउंड का सोना, 300 हीरों से जड़ा एक हार, पेपरवेट के रूप में 1000 करोड़ का हीरा और 50 रोल्स-रॉयस गाड़ियों के मालिक हैं. उस समय इनके पास 1700 करोड़ रुपये थे, जो मौजूदा समय के हिसाब से 29,57,70 करोड़ रुपये के बराबर होगी.
निजाम का शासन खत्म होने के बाद हैदराबाद का प्रसिद्ध फलकनुमा पैलेस अजमेत जाह को सौंप दिया गया है. अनुमान के मुताबिक, ब्रिटिश आर्ट ऑक्शन फर्म ने महल की कीमत 10 मिलियन डॉलर बताई है. 2000 में ताज ग्रुप ऑफ होटल्स ने इस साइट को पट्टे पर दिया.
हैदराबाद में अजमेत जाह को चौमहल्ला पैलेस की विरासत, नजरी बाग पैलेस, चिरान पैलेस और पुरानी हवेली भी है. अज़मेत जाह को औरंगाबाद नौखंडा पैलेस भी मिला है. इनके पास मुकर्रम जाह की महंगी गाड़ियों का कलेक्शन, 22 मिलियन डॉलर की राशि और अन्य चीजें हैं.
कमर-उद-दीन खान मीर हैदराबाद के पहले निजाम आसफ जाह हैं. आसफ जाही राजवंश का गठन 11 अक्टूबर 1724 को निजाम द्वारा किया गया था. उस समय विश्व बाजार के लिए हीरों की आपूर्ति इसी राजवंश से की जाती थी.
दूसरे निजाम के शासक भारतीय अभिजात सर मीर तुराब अली खान या सालार जंग प्रथम थे. उन्होंने छठे निजाम के शासक आसफ जाह VI के रूप में भी अध्यक्षता की. अपने शासन में कई बड़े फैसले लिए थे. इनके बाद उनके बेटे सालार जंग द्वितीय ने उनसे सत्ता संभाली. विभिन्न स्रोतों के अनुसार, उनके पोते ने लगभग 60,000 यूरो की वार्षिक आय की संपत्ति हासिल की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -