India Banks Asset: एसबीआई समेत इन बैंकों के पास बेशुमार दौलत, जानिए भारत के 10 बैंकों की कुल संपत्ति
वहीं प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी के पास 2,122,934 करोड़ रुपये की कुल दौलत है. HDFC बैंक के पास पूरे देश में 30 जून 2022 तक 6,378 ब्रांचेज हैं कुल एटीएम 16,087 हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैंक ऑफ बड़ौदा के पास कुल संपत्ति 11.55 लाख करोड़ रुपये है. इसके ब्रांच भारत में 2020 के आंकड़े के मुताबिक 8,214 है और एटीएम 10,033 है. बैंक ऑफ इंडिया के पास 2021 के डाटा के मुताबिक, 725,856.45 करोड़ रुपये है. देश में इसके ब्रांच 5,430 मार्च 2021 में था और एटीएम 5,551 थे.
वहीं पंजाब नेशनल बैंक के पास कुल दौलत 1,279,725 करोड़ रुपये है और देश में ब्रांच 2021 के अुनसार 10,530 है. एटीएम पूरे देश में 13,506 है.
साल 2022 में आईसीआईसीआई बैंक के पास कुल संपत्ति 17.53 लाख करोड़ रुपये थी. इस बैंक के पास 31 मार्च 2022 तक 5418 ब्रांच और पूरे देश में 13626 एटीएम हैं. एक्सिस बैंक का एटीएम पूरे देश में 10,990 और ब्रांच 4,096 है. वहीं दौलत 11,75,178 करोड़ रुपये है.
कोटक महिंद्रा बैंक के पास कुल संपत्ति 4.79 लाख करोड़ रुपये है. इसकी देश में 1700 ब्रांच और 2705 एटीएम मशीन हैं. इंडसबैंक की कुल संपत्ति 307,057 करोड़ रुपये है और इसके देश में 2,015 ब्रांच हैं, जबकि एटीएम मशीन 2,835 है.
यस बैंक के पास कुल दौलत 273,543 करोड़ रुपये है. इसकी देश में 1000 और 1800 एटीएम मशीन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -