Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Railways: दो राज्यों में बंटा है भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन, एक में टिकट काउंटर और दूसरे में पकड़नी होती है ट्रेन
आज एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं दो दो राज्यों में बंटा हुआ है, जिसका एक हिस्सा एक राज्या और दूसरा हिस्सा दूसरे राज्य में स्थित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह रेलवे स्टेशन भवानी मंडी रेलवे स्टेशन है, जो मध्य प्रदेश और राजस्थान दो राज्यों में पड़ता है. इसके एक हिस्से में बाथरूम और दूसरे हिस्से में टिकट काउंटर पड़ता है.
यह स्टेशन भारत के अनोखे रेलवे स्टेशनों में से एक है. यहां पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस और कुछ सुपरफास्ट ट्रेनें रुककर चलती हैं.
एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए यहां पुल भी लगा हुआ है. यहां सिर्फ दो प्लेटफॉर्म हैं और यहां से दोनों राज्यों के यात्री सफर करते हैं.
भारतीय रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल से इस स्टेशन की जानकारी दी है. रेलवे ने कहा है कि ये रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर पड़ता है.
बता दें कि इस रेलवे स्टेशन की कमाई रेलवे को जाती है और यात्रियों को यात्रा से लेकर सभी सुविधाएं रेलवे की ओर से ही दी जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -