Ravi Ruia London Mansion: इस भारतीय ने खरीदा लंदन का सबसे महंगा घर, दिखने में नहीं है किसी राजमहल से कम
Hanover Lodge London: लंदन लंबे समय से भारतीय अरबपतियों का पसंदीदा शहर रहा है. लक्ष्मी मित्तल से लेकर अनिल अग्रवाल जैसे भारतीय अरबपति पहले से लंदन के स्थाई बाशिंदे बन चुके हैं. अब इस कड़ी में नया नाम जुड़ा है भारतीय अरबपति रवि रुइया का.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरवि रुइया ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक नया घर खरीदा है, जो लंदन की सबसे महंगी प्रॉपर्टी के रूप में जानी जाती रही है. रवि रुइया ने यह डील 113 मिलियन पाउंड यानी 145 मिलियन डॉलर में की है.
रुइया ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है, उसका नाम है हनोवर लॉज और वह लंदन के रीजेंट्स पार्क में स्थित है. इंटीरियर डिजाइनर डार्क एंड टेलर की मानें तो हनोवर लॉज लंदन की सबसे महंगी प्राइवेट रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी है.
यह 19वीं सदी की शुरुआत में बनी प्रॉपर्टी है, जिसका डिजाइन फेमस आर्किटेक्ट जॉन नाश ने तैयार किया था. रुइया से पहले यह घर रूसी अरबपति आंद्रेइ गोनचारेनको के पास थी.
आंद्रेइ गोनचारेनको रूस की सरकारी तेल-गैस कंपनी गैजप्रोम की सब्सिडियरी गैजप्रोम इन्वेस्ट युग के डिप्टी चीफ एक्सीक्यूटिव ऑफिसर रहे हैं. उन्होंने राजकुमार बागरी से इस प्रॉपर्टी को 2012 में 120 मिलियन डॉलर में खरीदा था.
रवि रुइया ने यह प्रॉपर्टी रुइया फैमिली ऑफिस के माध्यम से खरीदी है. इसकी पुष्टि रुइया फैमिली ऑफिस के प्रवक्ता विलियम रीगो ने ईमेल के माध्यम से बयान जारी कर की है.
प्रवक्ता का कहना है कि सदियों पुराना यह मैंशन अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है. इस कारण लग्जरी प्रॉपर्टी तुलनात्मक तौर पर कम कीमत में मिल गई, जिससे यह रुइया के लिए आकर्षक सौदा बन गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -