Dividend Stock: पहले शेयरों ने दिया 122 फीसदी का रिटर्न! अब कंपनी ने किया रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान

Dividend Stock: आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बता रहे हैं, जिसके शेयरों ने पहले तो मल्टीबैगर रिटर्न दिया था. केवल एक साल में कंपनी के शेयरों ने 122 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अब कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. यह कंपनी है Indian Metals and Ferro Alloys ltd. यह कंपनी फेरो क्रोम बनाने का काम करती है.

कंपनी ने शेयर धारकों को 15 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. स्पेशल डिविडेंड के लिए कंपनी ने 8 अप्रैल, 2024 की रिकॉर्ड तारीख तय की है.
कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार 29 मार्च को स्पेशल डिविडेंड देने की मंजूरी दी थी.
कंपनी 27 अप्रैल, 2024 तक सभी शेयरधारकों को डिविडेंड का पैसा ट्रांसफर कर देगी. बता दें कि अब तक कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा डिविडेंड का ऐलान किया गया है. इससे पहले कंपनी ने तीन बार 10 रुपये का डिविडेंड दिया था.
कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को केवल एक साल के दौरान मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल में कंपनी के शेयर 122 फीसदी तक बढ़ चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -