Post Office: अब पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन मिलेगी ये सुविधा, फॉलो करें स्टेप्स
न्यूनतम 1000 रुपये से NSC अकाउंट खोल सकते हैं. Debit Account linked PO Saving Account को सेलेक्ट करें. नियम और शर्तें स्वीकार कर Click Here विकल्प पर क्लिक करें. अब ऑनलाइन आवेदन को सबमिट कर दें. अब ट्रांजैक्शन पासवर्ड को भरकर सबमिट कर दें. अंत में मिले डिटेल की मदद से दोबारा लॉगइन करके अपने NSC अकाउंट का स्टेटस जांच लें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको Closure of NSC Account और Closure of KVP Account विकल्प का चुनाव करना होगा. NSC और KVP अकाउंट बंद करने वाले विकल्प को सेलेक्ट करे, उससे संबंधित अकाउंट में जमा राशि लिंक्ड.
ऐसे ओपेन करें NSC और KVP का अकाउंट: सबसे पहले DOP इंटरनेट बैंकिंग की की मदद से लॉगइन करें. फिर General Services ऑप्शन के Service Requests पर जाकर New Requests के लिए क्लिक करें. अब आपके सामने NSC और KVP अकाउंट का विकल्प दिखाई देगा. दोनों में से जो ओपन करना है उस पर क्लिक करें.
कैसे बंद करें अपना NSC और KVP अकाउंट: सबसे पहले DOP इंटरनेट बैंक की मदद से सबसे पहले लॉगइन करें. फिर General Services ऑप्शन के Service Requests पर जाकर New Requests के लिए क्लिक करें.
Post Office सेविंग अकाउंट में क्रेडिट करने का विकल्प सेलेक्ट करें. अंत में ट्रांजेक्शन पासवर्ड की मदद से अपनी रिक्वेस्ट सबमिट कर दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -