IRCTC e-Wallet: रेलवे टिकट की फटाफट बुकिंग के लिए अपनाएं यह आसान ट्रिक! ई-वॉलेट से करें पेमेंट
IRCTC e-Wallet: भारतीय रेलवे अपने करोड़ों यात्रियों के लिए तरह-तरह की नई सुविधाएं लेकर आता रहता है. इसी में से एक सुविधा का है आईआरसीटीसी ई-वॉलेट (IRCTC e-Wallet). इस फैसिलिटी के जरिए आप आसानी से रेलवे टिकट की बुकिंग मिनटों में कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईआरसीटीसी ई- वॉलेट (IRCTC eWallet) के जरिए पेमेंट करना बिल्कुल सेफ है. इसमें आपको रिन्यूअल फीस के तौर पर किसी तरह के अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है.
साथ ही पेमेंट गेटवे पर लगने वाले 5 मिनट की भी बचत होती है. ऐसे में आपको तत्काल टिकट की बुकिंग करने में आसानी रहती है. आइए हम आपको आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के जरिए बुकिंग के तरीके के बारे में बताते हैं.
सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर विजिट करें. इसके बाद यहां अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
फिर IRCTC eWallet Register Now' पर क्लिक करें और भी मांगी गई जानकारी फिल करें.
यहां आपसे पैन नंबर और आधार नंबर फिल करें. इसके बाद आपना वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें. इसके बाद आप IRCTC के ई-वॉलेट में कम से कम 100 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये एक साथ डिपॉजिट कर सकते है.
आप नॉर्मल टिकट बुकिंग प्रोसेस को फॉलो करने के बाद पेमेंट के लिए बैंक के पेमेंट ऑप्शन के बजाय आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के जरिए केवल 10 सेकेंड में टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -