एक्सप्लोरर
Himachal Tour: सर्दियों में बर्फबारी का लें मजा, IRCTC का ये पैकेज कराएगा शिमला, चंडीगढ़ और कुफरी की सैर-वो भी सस्ते में
IRCTC Himachal Tour: सर्दियों के मौसम में चंडीगढ़, शिमला और कुफरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.

आईआरसीटीसी हिमाचल टूर
1/6

IRCTC Himachal Tour Package: आईआरसीटीसी हिमाचल के लिए स्पेशल टूर लेकर आया है जिसमें आपको चंडीगढ़, कुफरी और शिमला की सैर का मौका मिल रहा है. इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगी.
2/6

यह एक ट्रेन पैकेज है जिसका लुत्फ आप हर शुक्रवार को उठा सकते हैं. यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. इसमें आपको कैटेगरी के हिसाब से लखनऊ से चंडीगढ़ जाने और आने के लिए ट्रेन की 3rd या 2nd एसी की कंफर्म टिकट मिलेगी.
3/6

इस पैकेज में आपको चंडीगढ़ के रोज़ गार्ड, रॉक गार्डन, मनसा देवी मंदिर जैसी कई जगहों पर घूमने का मौका मिल रहा है. वहीं शिमला के फेमस टूरिस्ट प्लेस की सैर आपको इस पैकेज में कराई जाएगी.
4/6

इसमें आपको शिमला, चंडीगढ़ और मोहाली में होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है. पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट की सुविधा मिल रही है और बाकी मील का इंतजाम सैलानियों को खुद करना पड़ेगा.
5/6

पैकेज का लुत्फ उठाने के लिए आपको कम से कम 16,440 रुपये और अधिकतम 40,470 रुपये देना होगा. 3rd एसी में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर 39,270 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 21,340 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 16,440 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं 2nd एसी में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर 40,470 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 22,545 रुपये और तीन लोगों की ऑक्यूपेंसी पर 17,640 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा.
6/6

सभी जगहों पर जाने के लिए आपको बस की सुविधा मिलेगी. सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का भी लाभ मिल रहा है.
Published at : 19 Dec 2023 02:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion