IRCTC Tour: रेलवे लाया है सिक्किम घूमने का शानदार मौका, केवल इतने रुपये खर्च करके पूरे परिवार के साथ कर सकते हैं एंजॉय!
Sikkim Tour: पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में जाना जाता है. अगर नवंबर में सिक्किम घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पैकेज का नाम है North Sikkim Delight. इस एक ट्रेन टूर पैकेज है जिसकी शुरुआत 20 नवंबर, 2023 से होगी.
यह पैकेज पूरे 8 दिन और 7 रात का है. इस पैकेज में आप सियालदह रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी जाएंगे. इसके बाद यहां से गंगटोक पहुंच कर आपके टूर की शुरुआत होगी.
इस पैकेज में आपको गंगटोक के अलावा Lachen, Gurudongar Lake, Lachung और Yumthang Valley जैसी कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज में आपको हर जगह होटल में रुकने की फैसिलिटी मिलेगी. इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिलेगी. सभी को IRCTC मैनेजर की सुविधा भी मिलेगी.
इस पैकेज में अकेले यात्रा करने पर आपको 41,800 रुपये, दो लोगों को 31,500 रुपये और तीन लोगों को 30,500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -