कम बजट में करना चाहते हैं गुजरात की सैर? IRCTC लाया है खास टूर पैकेज - देखें पूरी जानकारी
अगर आप अगले कुछ दिनों में गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है केवड़िया टूर विद हेरीटेज अहमदाबाद एक्स अहमदाबाद (Kevadia Tour With Ahmedabad Ex Ahmedabad) .
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पैकेज की खास बात ये है कि इसके जरिए आपको गुजरात की फेमस जगहों पर जैसे स्टैचू ऑफ यूनिटी, साबरमती आश्रम, सूर्य मंदिर आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
यह टूर पकैज 1 रात और 2 दिन का होगा. इस पैकेज के जरिए आप अहमदाबाद और वडोदरा घूम सकेंगें. इस पैकेज की शुरुआत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से होगी. पहले दिन आपको कैब के जरिए रेलवे स्टेशन से पिकअप किया जाएगा. इसके बाद आपको वडोदरा ले जाया जाएगा. इसके बाद वहां आप लक्ष्मी विलास होटल में रुकेंगे. फिर वहां लंच की व्यवस्था होगी.
फिर वहां से आप केवड़िया टूर पर जाएंगे. वहीं आपको रात में रुकने की सुविधा भी मिलेगी. इसके बाद दूसरे दिन आपको ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी. इसके बाद आप साबरमती आश्रम और अहमदाबाद की कई प्रसिद्ध जगहों पर जाने का मौका मिलेगा. शाम में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करने के बाद आप लाइट शो को लाभ उठा पाएंगे. आखिर में शाम को आपको अहमदाबाद रेलवे स्टेशन छोड़ दिया जाएगा. इसके बाद आपका यह टूर खत्म हो जाएगा.
अगर आप केवल अकेले सफर करते हैं तो आपको 12,790 रुपये चुकाने होगें. वहीं दो लोगों को 6,390 और तीन लोगों को 4,390 रुपये देने होगें. ध्यान रखें कि बच्चों के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा.
अगर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं तो irctctourism.com पर विजिट करें. वहां आपको टूर से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही आपको सभी टर्म और कंडीशंस की जानकारी भी मिल जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -