Most Luxurious Train: किसी फाइव-स्टार होटल से कम नहीं हैं भारत की ये 5 लग्जरी ट्रेनें, जानें कितना है किराया
Most Luxurious Trains of India: इन ट्रेनों में आपको राजा-महाराजाओं जैसी फाइव स्टार होटल की सुविधाएं मिलती हैं. इस शाही सवारी का मजा लेने के लिए सैलानियों को लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. आइए जानते हैं भारत की पांच लग्जरी ट्रेनों के नाम और उनके किराए के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express) देश की सबसे लग्जरी ट्रेन है. इस ट्रेन के नाम से ही पता चल रहा है कि इस ट्रेन में महाराजा जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसमें सैलानियों को बार, बटलर सर्विस, रेस्टोरेंट, लग्जरी रूम और बाथरूम की सुविधाएं मिलती है. इस ट्रेन से आप दिल्ली से आगरा, रणथंबोर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, वाराणसी, मुंबई जैसी कई जगहों की यात्रा कर सकते हैं. इसमें अलग-अलग क्लास है जिसका किराया 3.9 लाख रुपये से शुरू होकर 19.9 लाख रुपये तक है.
पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels) भारत की दूसरी सबसे लग्जरी ट्रेन है जिसमें सैलानियों को राजमहल में धूमने का अहसास मिलता है. इसमें यात्रियों की सुविधा के लग्जरी रूम, रेस्तरां, बार, सलून जैसी कई सुविधाएं मौजूद है. यह ट्रेन राजधानी दिल्ली से चलकर आगरा होते हुए राजस्थान के भरतपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर और जयपुर दर्शन के लिए सैलानियों को ले जाती है. इस ट्रेन का किराया 5.9 लाख रुपये से लेकर 10.7 लाख रुपये तक का है.
गोल्डन चॅरियट (The Golden Chariot) का नाम भी भारत की 5 सबसे खूबसूरत ट्रेनों की लिस्ट में आता है. इस ट्रेन के जरिए यात्रियों को दक्षिण भारत के दर्शन का मौका मिलता है. इसमें आप कर्नाटक के कई शहरों में आसानी से यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा घूमने का भी मौका मिलता है. इस ट्रेन का किराया 1.9 लाख रुपये से लेकर 4.41 लाख रुपये तक है.
महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस (Mahaparinirvan Express) भी रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली एक विशेष पर्यटक ट्रेन जिसे बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन (Buddhist Circuit Train) भी कहा जाता है. यह ट्रेन बाकी ट्रेनों की तुलना में थोड़ी कम लग्जरी वाली है लेकिन इसमें भी आपको रेस्टोरेंट, मसाज, लाइब्रेरी, किचन और बॉथरूम की सुविधा मिलती है. इसमें यात्रा करने के लिए आपको 2 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
डेक्कन ओडिसी (Deccan Odissi) का भी नाम भारत की प्रमुख लग्जरी ट्रेनों की लिस्ट में शामिल है. इस ट्रेन के जरिए आप महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात धूम सकते हैं. इस ट्रेन में 5 स्टार होटल, रेस्टोरेंट और कई लग्जरी कोच हैं. इसमें घूमने के लिए आपको 7.5 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -