एक्सप्लोरर
Sleeper Vande Bharat Express: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर की स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की लग्जरी तस्वीरें, देखकर गदगद हो जाएगा आपका मन
रेलवे का मार्च 2024 तक वंदे भारत का नया वर्जन स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का है. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की लग्जरी तस्वीरें शेयर की हैं.
![रेलवे का मार्च 2024 तक वंदे भारत का नया वर्जन स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का है. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की लग्जरी तस्वीरें शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/6c0e8d56ec660f4457b2f360b660e46f1696406267805666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस
1/6
![स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देखने में काफी लग्जरी है, जिसे अगर किसी लग्जरी होटल के कमरे से तुलना की जाए तो कम नहीं होगा. इसमें एक बड़े स्पेस के साथ रंगीन सीटे और कई आधुनिक सुविधाएं दिख रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/fb282ccdb24718deba0a901431d0f1ea93a69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देखने में काफी लग्जरी है, जिसे अगर किसी लग्जरी होटल के कमरे से तुलना की जाए तो कम नहीं होगा. इसमें एक बड़े स्पेस के साथ रंगीन सीटे और कई आधुनिक सुविधाएं दिख रही हैं.
2/6
![वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरयान वाली ट्रेन देश के ज्यादातर राज्यों में अलग-अलग रूटों पर चलाई जा रही है. यह ट्रेन राजधानी और अन्य ट्रेन से ज्यादा रफ्तार से चलती है और लंबी दूरी को कम समय में कवर करती है. हालांकि इस ट्रेन का किराया अन्य के अपेक्षा ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/76b5c78c152458403bed6cd52b57e23a4616d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरयान वाली ट्रेन देश के ज्यादातर राज्यों में अलग-अलग रूटों पर चलाई जा रही है. यह ट्रेन राजधानी और अन्य ट्रेन से ज्यादा रफ्तार से चलती है और लंबी दूरी को कम समय में कवर करती है. हालांकि इस ट्रेन का किराया अन्य के अपेक्षा ज्यादा है.
3/6
![केंद्र सरकार का प्लान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भारत के सभी रूटों पर चलाने का है. वहीं लंबी दूरी के लिए स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की भी योजना है. यह ट्रेन जनरल वंदे भारत ट्रेन से ज्यादा लग्जरी होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/9df82467f2d76344b899d7400d48b8b78b3fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केंद्र सरकार का प्लान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भारत के सभी रूटों पर चलाने का है. वहीं लंबी दूरी के लिए स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की भी योजना है. यह ट्रेन जनरल वंदे भारत ट्रेन से ज्यादा लग्जरी होगी.
4/6
![इस ट्रेन में पुरानी वंदे भारत से ज्यादा सुविधाएं होंगी और इसकी स्पीड भी ज्यादा होगी. यह यात्रा को काफी आरामदायक बना देगा. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/43ed978f7ed53aab87ae8bb7cbea0edf5fa11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस ट्रेन में पुरानी वंदे भारत से ज्यादा सुविधाएं होंगी और इसकी स्पीड भी ज्यादा होगी. यह यात्रा को काफी आरामदायक बना देगा. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं.
5/6
![स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस में 857 बर्थ होंगे, जिसमें 823 बर्थ यात्रियों के लिए और 34 वर्ष स्टाफ के लिए रिजर्व होंगे. इसके अलावा पेंट्री की भी सुविधा दी जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/d53b25ffc4631a4c8d15a7b41d8d7e618787d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस में 857 बर्थ होंगे, जिसमें 823 बर्थ यात्रियों के लिए और 34 वर्ष स्टाफ के लिए रिजर्व होंगे. इसके अलावा पेंट्री की भी सुविधा दी जाएगी.
6/6
![स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को भी चलाने की योजना है, जिसे देश के मेट्रो सिटी में चलाया जाएगा. यह ट्रेन छह कोच के साथ आ सकती है और शहर के अंदर ही संचालित होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/3fe354375286650117bdc0a5e85e9277ffb17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को भी चलाने की योजना है, जिसे देश के मेट्रो सिटी में चलाया जाएगा. यह ट्रेन छह कोच के साथ आ सकती है और शहर के अंदर ही संचालित होगी.
Published at : 04 Oct 2023 01:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)