Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sleeper Vande Bharat Express: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर की स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की लग्जरी तस्वीरें, देखकर गदगद हो जाएगा आपका मन
स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देखने में काफी लग्जरी है, जिसे अगर किसी लग्जरी होटल के कमरे से तुलना की जाए तो कम नहीं होगा. इसमें एक बड़े स्पेस के साथ रंगीन सीटे और कई आधुनिक सुविधाएं दिख रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरयान वाली ट्रेन देश के ज्यादातर राज्यों में अलग-अलग रूटों पर चलाई जा रही है. यह ट्रेन राजधानी और अन्य ट्रेन से ज्यादा रफ्तार से चलती है और लंबी दूरी को कम समय में कवर करती है. हालांकि इस ट्रेन का किराया अन्य के अपेक्षा ज्यादा है.
केंद्र सरकार का प्लान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भारत के सभी रूटों पर चलाने का है. वहीं लंबी दूरी के लिए स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की भी योजना है. यह ट्रेन जनरल वंदे भारत ट्रेन से ज्यादा लग्जरी होगी.
इस ट्रेन में पुरानी वंदे भारत से ज्यादा सुविधाएं होंगी और इसकी स्पीड भी ज्यादा होगी. यह यात्रा को काफी आरामदायक बना देगा. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं.
स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस में 857 बर्थ होंगे, जिसमें 823 बर्थ यात्रियों के लिए और 34 वर्ष स्टाफ के लिए रिजर्व होंगे. इसके अलावा पेंट्री की भी सुविधा दी जाएगी.
स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को भी चलाने की योजना है, जिसे देश के मेट्रो सिटी में चलाया जाएगा. यह ट्रेन छह कोच के साथ आ सकती है और शहर के अंदर ही संचालित होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -