Vande Bharat Express: 120 नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का इस दिन से प्रोडक्शन शुरू करेगा रेलवे, जानिए क्या होगा खास
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश के अलग—अलग रूटों पर चलाया जा रहा है. कई राज्यों की इसकी सौगात दी जा चुकी है और अब नई तकनीक वाली वंदे भारत ट्रेन के प्रोडक्शन की तैयारी की जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 120 एडवांस टेक्नोलॉजी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रोडक्शन इस साल अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा.
ये सेमी हाईस्पीड ट्रेन के लिए 600 करोड़ रुपये सेंक्शन किया गया है, जिसे लातूर के कोच फैक्ट्री में तैयार किया जाएगा. यहां 120 एडवांस तकनीक वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तैयार किया जाएगा.
न्यू एज वंदे भारत ट्रेन आखिरी स्टेज पर है और रूस भारतीय रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के एक संघ के साथ अनुबंध प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही ये समाप्त हो जाएगा.
ये नई टेक्नोलॉजी वाली ट्रेन स्लीपर वंदे भारत ट्रेन होगी, जिसकी स्पीड पहले से ज्यादा होगी. अधिकतम इसकी स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है.
वर्तमान समय में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश के 14 रूटों पर चलाया जा रहा है, जिसमें नई दिल्ली, मुंबई, राजस्थान उत्तर प्रदेश और अन्य जगह शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -