Train Ticket Cancellation: ट्रेन का कंफर्म टिकट कैंसिल कराने से पहले जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई परेशानी
Train Ticket Cancellation Charges: भारत में ट्रेन को आम आदमी की जीवनी माना जाता है. ज्यादातर लोगों के ट्रेन का सफर बहुत आरामदायक और मजेदार लगता है. ट्रेन के सफर में लोगों के पैसे भी बचते हैं. इसके साथ ही आजकल रेलवे में कई तरह (Facilities in Indian Railway) की सुविधाएं भी मिलती हैं. ट्रेन की टिकट पाने के लिए लोग रेलवे स्टेशन की लंबी लाइनों में लगते हैं. कई बार ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं. (PC: Unsplash)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशादियों और गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन की कंफर्म टिकट (Railway Confirm Ticket) मिल जाना बहुत बड़ी कामयाबी मानी जाता है. लेकिन, किसी कारणवश ट्रेन के कंफर्म टिकट को कैंसिल करना पड़े तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कंफर्म टिकट कैंसिल करवाने पर बहुत से पैसे कट जाते हैं. (PC: Unsplash)
इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि ट्रेन की टिकट कब और किस क्लास का कैंसिल कराने पर कितनी पैसे कट जाते हैं. हम आपको रेलवे के कुछ Cancellation रूल्स के बारे में बताते हैं जिसे अपनाकर आप ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देने से बच सकते हैं. (PC:Freepik)
आपको बता दें कि ट्रेन का चार्ट बनने से पहले अगर आप कंफर्म टिकट कैंसिल करते हैं तो आपके पैसे कम कटेंगे. आपने फर्स्ट/एक्जीक्यूटिव क्लास में रिजर्वेशन कराया है तो आपको 240 रुपये बतौर कैंसिलेशन चार्ज (Train Cancellation Charge) देना पड़ेगा. वहीं एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास में आपको 200 रुपये कैसिंलेशन चार्ज देना होगा. (PC: pixabay)
वहीं एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी में आपको करीब 180 रुपये प्रति व्यक्ति कैंसिलेशन चार्ज देना होगा. वहीं स्लीपर के लिए क्लास का आपको 120 रुपये बतौर कैंसिलेशन चार्ज देना होगा और क्लास में सेकंड क्लास के लिए 80 रुपये रुपये कैंसिलेशन चार्ज का नुकसान उठाना पड़ेगा. (PC:Freepik)
अगर आप ट्रेन के शुरू होने से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको कैंसिलेशन चार्ज न्यूनतम प्लैट रेट के किराए का 25% तक देना होगा. वहीं ट्रेन शुरू होने से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर आपको 50% तक कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ सकता है. (PC: Unsplash)
अगर आपका टिकट तत्काल कोटे (Tatkal Ticket) से लिया गया है तो उसे कैंसिल कराने पर आपको किस तरह का रिफंड (Railway Refund) नहीं मिलेगा. आपके सारे पैसे कट जाएंगे. तत्काल टिकट में कैंसिलेशन पर कोई रिफंड का प्रावधान नहीं है. (PC: Unsplash)
अगर आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट (Waiting List) तत्काल टिकट है तो इसमें भी कुछ पैसे कटते हैं. वहीं तत्काल ई-टिकट में आपको आधे पैसे वापस मिलते हैं. (PC: pixabay)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -