IRCTC: 1 जनवरी से बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, रेलवे करने जा रहा ये बड़ा बदलाव, जल्दी से जान लें कैसे मिलेगा फायदा?
Indian Railways: इंडियन रेलवे 1 जनवरी (1 january 2022) से बड़ा बदलाव करने जा रहा है. अगर आप भी सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आप बिना रिजर्वेशन भी ट्रेन में यात्रा (train travel without reservation) कर सकेंगे. जी हां... रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू की जा रही है, जिसके तहत आप बिना रिजर्वेशन के भी सफर कर सकेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना महामारी के बाद रेलवे धीरे-धीरे करके यात्रियों के लिए पुरानी सुविधाएं शुरू कर रहा है तो ऐसे में आप अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) पर भी सफर कर पाएंगे. रेलवे 1 जनवरी से कुछ ट्रेनों में यह सुविधा शुरू करने जा रहा है.
यानी आपको सफर करने के लिए रिजर्वेशन की जरूरत नहीं होगी अगर आपके पास में अनारक्षित टिकट है तो आप उसके जरिए भी यात्रा कर सकते हैं. तो आप एक बार पहले इन ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.
आपको बता दें रेलवे ने 1 जनवरी 2021 से 20 जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट के जरिए यात्रा करने का मौका दे रहा है. नए साल में आप अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे.
ट्रेन नंबर- 12531, रूट - गोरखपुर-लखनऊ, कोच - D12- D15 और DL1... ट्रेन संख्या- 12532, रूट - लखनऊ-गोरखपुर, कोच - D12-D15 एवं DL1.... ट्रेन संख्या- 15007, रूट - वाराणसी सिटी-लखनऊ, कोच - डी8-डी9.... ट्रेन संख्या- 15008, रूट - लखनऊ-वाराणसी सिटी, कोच - D8-D9... ट्रेन संख्या- 15009, रूट - गोरखपुर-मैलानी, कोच - D6-D7 DL1 एवं DA2... ट्रेन संख्या- 15010, रूट - मैलानी-गोरखपुर, कोच - D6-D7 DL1 एवं DL 2
आपको बता दें कोरोना काल में रेलवे विभाग ने भीड़ पर रोक लगाने केलिए जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन सफर करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन अब यात्री 1 जनवरी से दोबार से सफर कर पाएंगे.
खास बात यह है कि सफर के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना है. रेलवे सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अभी सिर्फ 20 ट्रेनों में यात्रियों को यह सुविधा दे रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -