Indian Railways: 508 रेलवे स्टेशन एक साथ होंगे रिडेवलप, बिहार से लेकर गुजरात तक कुछ ऐसी होगी झलक; देखें तस्वीरें
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को रिडेवलप किया जाएगा. इसमें करीब 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत लगेगी. इन रेलवे स्टेशनों में विश्व स्तर की सुविधाएं जोड़ी जाएंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं. इसमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. वहीं बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 स्टेशन शामिल हैं.
इसके अलावा गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 और अन्य जगहों के रेलवे स्टेशन रिडेवलप किए जाने का प्लान है.
इन रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी. साथ ही अच्छी तरह से डिजाइन किए गए यातायात को जोड़ा जाएगा ताकि आने जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से बनाया जाएगा.
यह रेलवे स्टेशन देश की कला और संस्कृति को तो दिखाएंगे ही. साथ ही इतिहास से भी रूबरू करवाएंगी. इसके अलावा ये रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट वाला भी लुक प्रदर्शित करेंगी और यात्रियों के सभी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देशभर के रेलवे स्टेशनों को डेवलप करने की योजना बनाई है, जिसके बारे में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कई बार जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ये रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास होने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -