Indian Railway News: रेलवे ने 16 ट्रेनों को कर दिया रद्द, 22 से 24 दिसंबर तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
Indian Railways Cancel Train List: अगर आप भी क्रिसमस सेलिब्रेट (Christmas 2021) करने के लिए कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. इंडियन रेलवे (indian railways) ने कई ट्रेनों को 22 और 24 दिसंबर को रद्द कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. तो आप इन तारीखों पर सफर करने से पहले एक बार अपना गाड़ी नंबर जरूर चेक कर लें.
जानें क्यों रद्द हुई ट्रेनें - अम्बाला-लुधियाना-अम्बाला सेक्शन पर दोराहा स्टेशन की रिमॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है, जिसकी वजह से 22 और 24 दिसंबर को ब्लॉक किया है.
आपको बता दें कुल 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, 19 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे विभाग ने अमृतसर जंक्शन, जयनगर, कोरबा, दरभंगा, माता वैष्णों देवी कटड़ा, अंबाला कैंट, लुधियाना, दिल्ली जंक्शन समेत कई रूट्स पर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
इनके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. बता दें इस लिस्ट में कोलकाता-जम्मू-कोलकाता (13151/13152) ट्रेन इसके अलावा जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन भी इस लिस्ट में शामिल है.
इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -