Indian Railways: भारतीय रेलवे ने बदल दिया वंदे भारत समेत सैकड़ों ट्रेनों का समय, देखें नई लिस्ट
भारतीय रेलवे से सफर काफी आरामदायक माना जाता है. देशभर में कुल 15,000 ट्रेनों का संचालन किया जाता है. देश के कई क्षेत्रों तक ट्रेनों की टाइमिंग में एक अक्टूबर से बदलाव हो गया है. अगर आप भी सफर करने वाले हैं तो ये लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व मध्य रेलवे के अलावा, उत्तर मध्य रेलवे की 37 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. वहीं वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भी बदलाव हुआ है. हालांकि ये बदलाव कुछ दिन पहले हुआ था, लेकिन एक अक्टूबर से यह लागू होगा.
रेलवे की टाइम टेबल में कालिंदी एक्सप्रेस को प्रयागराज जंक्शन और तुलसी एक्सप्रेस को अयोध्या कैंट तक बढ़ा दिया गया है. वहीं एनसीआर क्षेत्र की 14 ट्रेनों के ठहरने का समय भी बढ़ाया गया है.
आगरा झांसी और प्रयागराज मंडल के 37 ट्रेनों के आने जाने के टाइम में बदलाव किया गया है. सभी ट्रेनों के समय में 2 मिनट से लेकर 100 मिनट तक समय बदला गया है.
उत्तर रेलवे ने मुरादाबार से बरेली होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. मुरादाबाद मंडल में 82 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. इस मंडल के कई ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई गई है.
इन ट्रेनों के समय में बदलाव से यात्रा का समय घट जाएगा. रेलवे के इस नए टाइम टेबल को 1 अक्टूबर से लागू किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -