Indian Railways: ट्रेन के पुराने डिब्बे में लिजिए शाही रेस्टोरेंट का आनंद, तस्वीरें कर देंगी आपको हैरान
Resturant On Train: सेंट्रल रेलवे (Central railway) के नागपुर रेलवे स्टेशन के बाहर के पुराने कोच का उपयोग कर उसे रेस्टोरेंट बना दिया गया है. इसे रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स का नाम दिया गया है. इस रेस्टोरेंस को लोकल संस्कृति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिठाई की रिटेलर हल्दीराम ने रेलवे के इस कोच में रेस्टोरेंट खोला है और इसे हल्दीरान रेस्टोरेंट का नाम दिया गया है. रेस्टोरेंस में डाइनिंग हॉल भी है. इस रेस्टोरेंट में उत्तर और दक्षिण भारत को मशहूर खाने के आईटम्स मौजूद होंगे.
नागपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट के करीब एक कोच में शुरू किए गए हल्दीराम रेस्टोरेंट में एक साथ 40 लोग बैठ सकते हैं.
रेस्टोरेंट में स्वीट कॉर्नर, सॉफ्टी कॉर्नर, पैक नमकीन की व्यवस्था की गई है. साथ ही भोजन थाली, अल्पाहार, 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. रेस्टोरेंट में 52 कर्मचारी तीन पाली में काम करेंगे. रात 3 बजे भी आइसक्रीम, भारतीय व्यंजन, मिठाई के साथ दूसरे खाने पीने की चीजें उपलब्ध होंगी.
इस रेस्टोरेंट में आपको रेलवे शाही संसाधनों का लुत्फ उठाने जैसा अनुभव मिलेगा. आज के यूथ को ध्यान में रखते हुए कोच के भीतर रेस्टोरेंट तैयार किया गया है जो रेल यात्रियों के साथ स्थानीय विजिटर्स को अच्छा अनुभव देगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -