एक्सप्लोरर
Indian Railways: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी! अगर आप भी करते हैं ट्रेन में अकेले सफर तो अब से मिलेगी खास सुविधा
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/0a4c5d3c07c68564ecd34b9861c896f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडियन रेलवे
1/6
![Indian Railways PNR: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए रेलवे (Railways) समय-समय पर कई खास सुविधाएं लाता रहता है. कई बार ऐसा होता है कि हम ट्रेन में सो जाते हैं और निर्धारित स्टेशन से आगे निकल जाते हैं, जिसके बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/ef0c705e1ebcb744774ba914021dcc5a5f47b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Indian Railways PNR: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए रेलवे (Railways) समय-समय पर कई खास सुविधाएं लाता रहता है. कई बार ऐसा होता है कि हम ट्रेन में सो जाते हैं और निर्धारित स्टेशन से आगे निकल जाते हैं, जिसके बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
2/6
![अब से यात्री को इस बात के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. रेलवे की ओर से खास सुविधा शुरू की गई है, जिसके तहत आपको तय स्टेशन से पहले अलर्ट मिल जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/d0f1c0fe773c4c0351b9c68e82bc32c94be71.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब से यात्री को इस बात के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. रेलवे की ओर से खास सुविधा शुरू की गई है, जिसके तहत आपको तय स्टेशन से पहले अलर्ट मिल जाएगा.
3/6
![आपको बता दें रेलवे की ओर से डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म की सुविधा मिलेगा, जिसके तहत आपको तय स्टेशन से पहले अलार्म मिल जाएगा. बता दें यह आपको स्टेशन से 20 मिनट पहले मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/d390c0ce3c829b0011fecff753294596ea627.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें रेलवे की ओर से डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म की सुविधा मिलेगा, जिसके तहत आपको तय स्टेशन से पहले अलार्म मिल जाएगा. बता दें यह आपको स्टेशन से 20 मिनट पहले मिलेगा.
4/6
![यात्री इस सुविधा के बारे में कस्टमर केयर नंबर 139 पर संपर्क करके पूछ सकते हैं. यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/69f204b0529c8036caee132cb449f7305c43f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यात्री इस सुविधा के बारे में कस्टमर केयर नंबर 139 पर संपर्क करके पूछ सकते हैं. यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
5/6
![139 नंबर पर कॉल करने के बाद आपको पहले भाषा को सलेक्ट करना होगा. इसके बाद में डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 और फिर 2 नंबर प्रेस करना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/734b4525d066ace7f1d15e31cb29e374c7bcb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
139 नंबर पर कॉल करने के बाद आपको पहले भाषा को सलेक्ट करना होगा. इसके बाद में डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 और फिर 2 नंबर प्रेस करना होगा.
6/6
![इसके बाद में यात्री से उसका पीएनआर नंबर पूछा जाएगा. जब आपके पीएनआर नंबर का वेरिफिकेशन हो जाएगा तो उसके बाद में आपका अलर्ट फीड हो जाएगा. इसके अलावा आपको फोन पर भी मैसेज के जरिए कंफर्मेशन मिल जाएगा. इस मैसेज के लिए आपको 3 रुपये चार्ज देना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/e42ae771804a9d2b7b0dc4deb65e9084dad5d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद में यात्री से उसका पीएनआर नंबर पूछा जाएगा. जब आपके पीएनआर नंबर का वेरिफिकेशन हो जाएगा तो उसके बाद में आपका अलर्ट फीड हो जाएगा. इसके अलावा आपको फोन पर भी मैसेज के जरिए कंफर्मेशन मिल जाएगा. इस मैसेज के लिए आपको 3 रुपये चार्ज देना होगा.
Published at : 28 May 2022 04:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)