Indian Railways: संक्रांति पर ट्रेन से सफर करने का है प्लान तो अब मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने बनाया खास योजना, जल्दी से करा लें बुकिंग
Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको आसानी से कंफर्म सीट मिल जाएगी. दक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है तो आप टिकट कराने से पहले पूरी लिस्ट चेक कर लें-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेलवे ने 14 संक्रांति स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है तो इस बार संक्राति पर आपको कंफर्म सीट मिल जाएगी. ये स्पेशल ट्रेन काकिनाडा टाउन और लिंगमपल्ली के बीच चलाई जाएगी. इन ट्रेनों का संचालन 3 जनवरी 2022 से शुरू हो गया है.
ट्रेन नंबर 07275/07276 काकिनाडा टाउन-लिंगमपल्ली-काकिनाडा टाउन स्पेशल का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन समालकोट, राजहमुन्द्री, निदादेवोलु, ताडेपल्लीगुडेम, एलुरु, विजयवाड़ा, गुंटूर, पिडुगुरल्ला, नलगोण्डा और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
ट्रेन नंबर 07491/07492 काकिनाडा टाउन-लिंगमपल्ली-काकिनाडा टाउन स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज समालकोट, राजमुंदरी, निदादावोलु, तनुकु, भीमावरम टाउन, अकिविदु, कैकलूर, गुडीवाडा, विजयवाड़ा, गुंटूर, मिर्यालगुडा, नलगोंडा और सिकंदराबाद स्टेशन पर होगा.
ट्रेन नंबर 82714 लिंगमपल्ली-काकिनाडा टाउन सुविधा स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज सिकंदराबाद, नलगोंडा, मिर्यालगुडा, गुंटूर, विजयवाड़ा, गुडीवाडा, कैकलूर, अकिविदु, भीमवरम टाउन, तनुकु, निदादावोलु, राजमुंदरी और सामलकोट स्टेशन पर होंगे.
बता दें संक्राति स्पेशल इन ट्रेनों में रेलवे फर्स्ट एसी, सेंकेड क्लास एसी, थर्ड क्लास एसी और जनरल क्लास के डिब्बे लगाएगी, जिससे यात्रियों को आसानी से ट्रेन में सीट मिल सकेगी. यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -