Indian Railways: कंफर्म टिकट की टेंशन होगी खत्म! रेलवे गणपति उत्सव पर चलाएगी 312 स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. गणपति उत्सव पर भीड़ से राहत देने और यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके, इसके लिए 312 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेनें सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे के संयुक्त से चलाई जाएंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेंट्रल रेलवे 257 ट्रेन चलाएगा जबकि 55 ट्रेन वेस्टर्न रेलवे की ओर से संचालित की जाएगी. स्पेशल ट्रेनें मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों से संचालित की जाएगी. गौरतलब है कि गणपति फेस्टिवल के दौरान मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में भारी भीड़ रहती है, जिसे लेकर रेलवे इन ट्रेनों को चलाने जा रही है.
सेंट्रल रेलवे के अधिकारिक बयान के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस साल 18 और गणपति स्पेशल ट्रेन फेस्टिवल सीजन के दौरान चलाने का फैसला लिया है. वहीं पिछले साल सेंट्रल रेलवे की ओर से गणपति फेस्टिवल सीजन के लिए 294 स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी.
रेलवे के मुताबिक, 218 ट्रेनों को रिजर्व रखा गया है जबकि 262 पिछले साल रखा गया था. वहीं दूसरी ओर 94 ट्रेन अनरिजर्व्ड हैं, जबकि पिछले साल 32 ट्रेनें शामिल थीं. सेंट्रल रेलवे का अनुमान है कि 1.04 लाख पैसेंजर सफर करेंगे और 5.13 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट होगा.
इसके अलावा, अनरिजर्व्ड ट्रेन से 1.50 लाख यात्रियों के सफर करने का अनुमान है. 10 दिनों के दौरान गणपति पूजा के दौरान यात्रियों की मांग को देखते हुए स्पेशल ट्रेन वेस्टर्न और सेंट्रल रेलवे की ओर से पेश किया गया है.
गणपति चतुर्थी पूजा 19 सिंतबर को मनाया जाएगा. इस दौरान रेलवे स्टेशनों से लेकर महाराष्ट्र के बाकी शहरों में चौकस व्यवस्था रहेगी. रेलवे की ओर से रेलवे पर यात्रियों के आने जाने और ठहने की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -