IRCTC: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब आपको मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, रेलवे ने शुरू की नई सुविधा
Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपको भी अचानक में ट्रेन से सफर करना पड़े और कंफर्म टिकट की टेंशन हो तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने यात्रियों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जिसमें आपको आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेलवे की ओर से शुरू की गई इस नई सुविधा में ट्रेन का कंफर्म टिकट लेने के लिए आपको लंबी-लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है अब आप पोस्ट ऑफिस से भी रेलवे का टिकट ले सकते हैं.
इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधाएं और उनकी जरूरतों को देखते हुए पोस्ट ऑफिस से भी रेल टिकट बुकिंग की सुविधा दी है.
IRCTC की ओर से शुरू की गई इस सुविधा का फायदा अभी फिलहाल यूपी के लोग ले सकते हैं यानी उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग पोस्ट ऑफिस से ट्रेन के टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. यह सुविधा 9147 पोस्ट ऑफिस पर शुरू की गई है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में IRCTC की इस नई सुविधा को लॉन्च किया था.
कोरोना काल में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई खास सुविधाएं शुरू की हैं, जिससे कि यात्री पूरी सुरक्षा के साथ यात्रा कर सकें.
रेलवे की इस खास सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा. कई बार दूर-दराज के गांवों में रहने वाले लोगों को टिकट लेने में परेशानी होती है, लेकिन इस सुविधा के तहत वह भी पोस्ट ऑफिस से टिकट बुकिंग करा सकते हैं.
आपको बता दें देश में तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन की वजह से ट्रेन में मास्क पहन कर और कोरोना की गाइड लाइन को फॉलो करके ही सफर करें. अगर आप बिना मास्क ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको 500 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -