Indian Railways: रेलवे ने कर दिया बड़ा बदलाव, अब से ट्रेन में सफर करने पर देना होगा कम किराया, फटाफट जानें क्या है नई सुविधा?
Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपका भी ट्रेन से सफर करने का प्लान है और आपको टिकट बुकिंग करानी है तो अब से आपको टिकट बुकिंग के लिए कम पैसा खर्च करना होगा. रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत आपको टिकट सस्ते में मिल जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें रेलवे ने फैसला लिया है कि कोरोना संकट के दौरान बंद किए गए अनारक्षित डिब्बों (Unreserved Coaches) में फिर से सफर करने की सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा.
यात्रियों को अब से ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बों में सफर करने के लिए किसी भी तरह के एडवांस टिकट की जरूरत नहीं होगी.
अब यात्री पहले की तरह जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट के जरिए सफर कर सकेंगे. यानी यात्री अब पहले की तुलना में कम किराए में सफर कर सकेंगे.
कोरोना काल में रेलवे ने नियमों में कई तरह का बदलाव किया था, जिसके बाद यात्रियों को सामान्य डिब्बों में सफर करने के लिए भी रिजर्वेशन की जरूरत होती है, लेकिन अब से यह पूरी तरह से खत्म हो गया है.
यात्रियों को आज से अनारक्षित डिब्बों में सफर करने के लिए कोई रिजर्वेशन नहीं चाहिए. अब यात्री जनरल टिकट के जरिए भी सामान्य डिब्बों में सफर कर पाएंगे.
रेलवे ने बताया है कि जिन भी ट्रेनों में एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं उनमें एडवांस बुकिंग खत्म होने के बाद में इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा.
होली पर सफर करने वाले यात्री सामान्य टिकट लेकर भी सामान्य डिब्बे में सफर कर सकेंगे. रेलवे ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा की ध्यान में रखते हुए यह ऐलान किया है. इसके साथ ही 7 मार्च से 20 मार्च तक होली के त्योहार के दौरान देश में 250 स्पेशल ट्रेनें (Holi Festival Special Trains) भी चलाई जाएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -