एक्सप्लोरर
Insurance Tips: नहीं चाहते हैं कि आपका इंश्योरेंस क्लेम हो जाए रिजेक्ट, तो इन जरूरी बातों का रखें ख्याल
Life Insurance Tips: इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते वक्त उससे संबंधित सभी पेपर्स को अच्छी तरह के पढ़ें. अगर आपको किसी तरह की हेल्थ संबंधी परेशानी है तो उसकी जानकारी कंपनी को पहले ही दें.
![Life Insurance Tips: इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते वक्त उससे संबंधित सभी पेपर्स को अच्छी तरह के पढ़ें. अगर आपको किसी तरह की हेल्थ संबंधी परेशानी है तो उसकी जानकारी कंपनी को पहले ही दें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/cca998596e03547d529f1ddd558a82bd1662287151726279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंश्योरेंस पॉलिसी (PC: Freepik)
1/6
![Insurance Buying Tips: इंश्योरेंस पॉलिसी जीवन के मुश्किल वक्त में काम आने वाली एक बेहद महत्वपूर्ण चीज है. कोरोना महामारी के बाद से ही लोगों के बीच में इसे खरीदने को लेकर ज्यादा जागरूकता बढ़ गई है, लेकिन कई बार देखा गया है कि पॉलिसी खरीदने के बाद भी जरूरत के वक्त इसका क्लेम रिजेक्ट हो जाता है.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/2ca1d92169bc8146f8dc1c9bdf4512198db69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Insurance Buying Tips: इंश्योरेंस पॉलिसी जीवन के मुश्किल वक्त में काम आने वाली एक बेहद महत्वपूर्ण चीज है. कोरोना महामारी के बाद से ही लोगों के बीच में इसे खरीदने को लेकर ज्यादा जागरूकता बढ़ गई है, लेकिन कई बार देखा गया है कि पॉलिसी खरीदने के बाद भी जरूरत के वक्त इसका क्लेम रिजेक्ट हो जाता है.(PC: Freepik)
2/6
![अगर आप यह चाहते हैं कि आपकी पॉलिसी का क्लेम न रिजेक्ट हो तो पॉलिसी खरीदते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखें. इससे आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते हैं इस बारे में.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/e4bdfd42dc01aeb11b61e1b67e2230a308e59.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप यह चाहते हैं कि आपकी पॉलिसी का क्लेम न रिजेक्ट हो तो पॉलिसी खरीदते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखें. इससे आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते हैं इस बारे में.(PC: Freepik)
3/6
![सबसे पहले पॉलिसी को सिर्फ इंश्योरेंस एजेंट के कहने पर न खरीदें. आप पॉलिसी खरीदते वक्त उससे संबंधित सभी पेपर्स को अच्छी तरह के पढ़ें.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/2510fcc3fae0959783b1883808872ccb988b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे पहले पॉलिसी को सिर्फ इंश्योरेंस एजेंट के कहने पर न खरीदें. आप पॉलिसी खरीदते वक्त उससे संबंधित सभी पेपर्स को अच्छी तरह के पढ़ें.(PC: Freepik)
4/6
![सभी कंपनियां अपनी पॉलिसी से संबंधित सभी जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर करती हैं. पहले वहां से सभी जानकारी को प्राप्त कर लें. इससे बाद में पॉलिसी क्लेम करते वक्त आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/00dc883f91d35ec5bdebdd11bc6c566eec5a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सभी कंपनियां अपनी पॉलिसी से संबंधित सभी जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर करती हैं. पहले वहां से सभी जानकारी को प्राप्त कर लें. इससे बाद में पॉलिसी क्लेम करते वक्त आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.(PC: Freepik)
5/6
![अगर आपको किसी तरह की हेल्थ संबंधी परेशानी है तो उसकी जानकारी कंपनी को पहले ही दें. इसके साथ ही अगर आपको धूम्रपान और मद्यपान जैसी चीजों की आदत हैं तो उसकी जानकारी कंपनी को देना जरूरी है. बाद में इस सभी चीजों के कारण आपके इंश्योरेंस क्लेम को रिजेक्ट किया जा सकता है.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/bd6f71fd9c4f920d3256a3be679e02e200f11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आपको किसी तरह की हेल्थ संबंधी परेशानी है तो उसकी जानकारी कंपनी को पहले ही दें. इसके साथ ही अगर आपको धूम्रपान और मद्यपान जैसी चीजों की आदत हैं तो उसकी जानकारी कंपनी को देना जरूरी है. बाद में इस सभी चीजों के कारण आपके इंश्योरेंस क्लेम को रिजेक्ट किया जा सकता है.(PC: Freepik)
6/6
![इसके साथ ही इंश्योरेंस क्लेम हमेशा सही वक्त पर करना चाहिए. ज्यादातर कंपनियां अपने कस्टमर्स को 7 से 30 दिन का वक्त इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए देती हैं. ऐसे में आप समय से क्लेम को फाइल कर दें.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/4daab31b80e4917e0f2fb7db93e5ed9f4e315.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही इंश्योरेंस क्लेम हमेशा सही वक्त पर करना चाहिए. ज्यादातर कंपनियां अपने कस्टमर्स को 7 से 30 दिन का वक्त इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए देती हैं. ऐसे में आप समय से क्लेम को फाइल कर दें.(PC: Freepik)
Published at : 04 Sep 2022 04:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)