Insurance Plan: केवल लाइफ इंश्योरेंस ही नहीं इन चीजों का बीमा कराना भी है जरूरी, देखें पूरी लिस्ट
आजकल के समय में हर समझदार व्यक्ति इंश्योरेंस जरूर करवाता है. लेकिन, ज्यादातर लोगों को दो तरह के इंश्योरेंस के बारे में जानकारी होती है. पहले लाइफ इंश्योरेंस और दूसरा हेल्थ इंश्योरेंस.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन,लाइफ इंश्योरेंस के अलावा भी बीमा कंपनी बहुत तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी बेचती है. तो चलिए हम आपको आज उनम बीमे के बारे में बताते वाले हैं जिसकी जरूरत आपको आगे पड़ सकती है. वह इंश्योरेंस पॉलिसी है.
साइबर इंश्योरेंस (Cyber Insurance)-आजकल के इस डिजटालाइजेशन के जमाने में साइबर इंश्योरेंस करवाना बहुत जरूरी है. इस इंश्योरेंस को करवाने से आपको साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में हुए वित्तिय नुकसान की भरपाई मिलती है. इसलिए इस इंश्योरेंस को करवाना बहुत जरूरी है. इसे ग्राहक की जरूरत के हिसाब से प्लान किया जाता है.
टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance)-टर्म इंश्योरेंस एक तकरह का लाइफ इंश्योरेंस का ही पार्ट है जिसमें हर साल पैसे देने पर आपको एक तम सीमा के अंदर कवर देता है. अगर तय सीमा में व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार या नॉमिनी को एकसाथ कवर के पैसे मिल जाते हैं.
पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस (Personal Accidental Insurance)- पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस बीमाधारक को किसी दुर्घटना में हुई मृत्यु पर कवर देता है. इसके साथ ही दुर्घटना में विकलांगता पर भी बीमाधारक को कवर मिलता है.
मोटर बीमा (Motor Insurance)-गाड़ी खरीदते समय हर कोई यह इंश्योरेंस लेता ही है. इसमें दो कार, मोटर साइकल और किसी भी तरह के Commercial वाहन का बीमा किया जाता है. वाहन के चोरी होने पर या दुर्घटना होने पर आपको गाड़ी का क्लेम मिलता है.
होम इंश्योरेन्स (Home Insurance)- बीमा धारक घर खरीदते समय इस इंश्योरेंस को ले सकते हैं. होम लोन लेने के बाद लोन चुकाने से पहले बीमाधारक की मृत्यु हो जाए तो बचे लोन के पैसे इंश्योरेंस कंपनी चुकाती है.
हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance)-आजकल के समय में हेल्थ इंश्योरेंस सबकी जरूरत बन गया है. किसी भी सवास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर और हास्पिटलाइजेशन की स्थिति में इंश्योरेंस कंपनी आपको पूरा क्लेम दे देती है. इससे बीमारी में होने वाले खर्चे में आपको राहत मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -