International Women's Day 2023: ये बैंक महिलाओं को सेविंग अकाउंट पर देते हैं कई फायदे, जानें किसमें क्या लाभ
Women's Saving Account: एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक जैसे कई बैंक महिला ग्राहकों को स्पेशल महिला सेविंग खाते की सुविधा देते हैं. अगर आप इन बैंकों में खाता खुलवाना चाहती हैं तो हम आपको इस मिलने वाले ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं.(PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरबीएल बैंक वुमन फर्स्ट सेविंग अकाउंट के जरिए आप आरबीएल बैंक के सेविंग खाते में पैसे जमा कर सकती हैं. इस बैंक में महिलाओं को 1 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 4.25 फीसदी, 1 लाख से 10 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी और 10 से 25 लाख रुपये के डिपॉजिट पर बैंक 6 फीसदी ब्याज दर ऑफर करता है.(PC: File Pic)
आईसीआईसीआई बैंक की महिला ग्राहक Advantage Woman Savings Account के जरिए कई तरह के सुविधाएं प्राप्त कर सकती हैं. इस सेविंग खाते पर महिलाओं को 50 लाख रुपये से कम के डिपॉजिट पर 3.00 फीसदी और 50 लाख रुपये से ज्यादा के डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी ब्याज दर मिलता है. इसके साथ ही अकाउंट पर मिलने वाले डेबिट कार्ड पर आपको 750 रुपये तक का कैशबैक शॉपिंग आदि पर मिलता है. इसके साथ ही लॉकर रेंट पर भी छूट का फायदा मिलता है.(PC: File Pic)
आईडीबीआई बैंक की महिला ग्राहक Super Shakti Women’s Account में निवेश करके 3.35 फीसदी तक ब्याज दर प्राप्त कर सकती हैं. इसके साथ ही इस खाते पर लॉकर रेट 15 फीसदी की छूट मिलती है वहीं डीमैट खाते पर 50 फीसदी की भारी छूट मिलती है.(PC: Freepik)
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक यानी एचडीएफसी बैंक अपने महिला सेविंग खाते पर अधिकतम 3.50 फीसदी तक का ब्याज दर ऑफर करता है. इस खाते के जरिए टू व्हीलर व्हीकल पर 3.5 फीसदी तक की छूट मिलती है. वहीं प्रोसेसिंग फीस में भी 50 फीसदी की छूट मिलती है.(PC: File Pic)
एक्सिस बैंक अपनी महिला ग्राहकों को सेविंग खाते पर अधिकतम 3.50 फीसदी की छूट देता है. इसके साथ ही खाते पर एजुकेशन लोन लेने पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है. (PC: File Pic)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -