Earning Money: इस SIP में निवेश कर देगा बेटी के लिए पूरा इंतजाम, जानिए कितने साल में मिलेगा 50 लाख का फंड
![Earning Money: इस SIP में निवेश कर देगा बेटी के लिए पूरा इंतजाम, जानिए कितने साल में मिलेगा 50 लाख का फंड Earning Money: इस SIP में निवेश कर देगा बेटी के लिए पूरा इंतजाम, जानिए कितने साल में मिलेगा 50 लाख का फंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/b7dcf55253a389cefcd098c826160d22cf400.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अगर आप निवेश की शुरूआत कर रहे हैं तो आपको टाइमिंग का इंतजार नहीं करना चाहिए. जब आपका पैसा बचे, उसी समय से निवेश शुरू कर देना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Earning Money: इस SIP में निवेश कर देगा बेटी के लिए पूरा इंतजाम, जानिए कितने साल में मिलेगा 50 लाख का फंड Earning Money: इस SIP में निवेश कर देगा बेटी के लिए पूरा इंतजाम, जानिए कितने साल में मिलेगा 50 लाख का फंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/b569cd080e74107f11f0e4e55286f3cacaf17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
निवेश के लिए भी कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए. आप समय पर निवेश करें, साथ उसे बढ़ाते रहना होगा. तो चलिए जानते हैं आप कैसे और कहां निवेश करें.
![Earning Money: इस SIP में निवेश कर देगा बेटी के लिए पूरा इंतजाम, जानिए कितने साल में मिलेगा 50 लाख का फंड Earning Money: इस SIP में निवेश कर देगा बेटी के लिए पूरा इंतजाम, जानिए कितने साल में मिलेगा 50 लाख का फंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/98ab8308cb42bcdeed6d92c90f041a8adade9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अगर आपको ज्यादा रिटर्न चाहिए, तो आपके लिए सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) अच्छा ऑप्शन है. आप एसआईपी के माध्यम से कुछ सालों में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आप कम से कम 500 रुपये का निवेश भी हर महीने कर सकते हैं.
अगर आप हर महीने 1000 रुपये निवेश करते हैं तो आप 20 साल में 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. यह गणना औसतन 12 फीसदी के वार्षिक ब्याज दर के आधार पर की गई है.
7 सालों में 50 लाख का फंड तैयार करने के लिए आपको हर महीने 40,000 रुपये का निवेश करने की जरूरत है. यह गणना औसतन 12 फीसदी सीएजीआर रिटर्न मानते हुए की गई है. इक्विटी लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देती है.
SIP के जानकारों का कहना है कि कोई जरूरी नहीं है कि बड़ी रकम से ही निवेश की शुरूआत की जाए. यदि आप चाहते हैं तो 100 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं. लेकिन यदि SIP के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो 500 रुपये का तो निवेश करना ही होगा. यदि आपने नियमित रूप से हर महीने इतना निवेश किया तो 20 साल में यह रकम 5 लाख रुपये के करीब हो जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -