Government Scheme: साल 2022 में करनी है बंपर कमाई तो इन सरकारी स्कीम में लगाएं पैसा, शानदार ब्याज के साथ मिलेगी टैक्स छूट!
Government Scheme 2022: अगर आप नए साल में निवेश करने के लिए कोई ऑप्शन देख रहे हैं तो आज हम आपको सरकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिसमें पैसा लगाकर आप अच्छी बचत के साथ टैक्स में भी छूट पा सकते हैं. तो साल 2022 में पैसे बचाने के लिए कई ऑप्शन में निवेश कर सकते हैं-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में पीपीएफ, एनपीएस, सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, टैक्स सेविंग एफडी, इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम और जीवन बीमा समेत कई ऑप्शन शामिल हैं.
पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF)- आप इस सरकारी स्कीम में सालाना 1.5 लाख तक का निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको टैक्स छूट का फायदा मिलता है. इस समय केंद्र सरकार पीपीएफ पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही है. इसके अलावा इसमें 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है.
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)- यह एक तरह की सरकारी रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है. इसमें आपको 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलता है. इसमें आप 1000 रुपये महीने से शुरुआत कर सकते हैं. इस योजना में 18 साल से 65 साल तक का कोई भी व्यक्ति खाता खुलवा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) - यह स्कीम खास बेटियों के लिए है. इसमें आप सालाना 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इस स्कीम पर सरकार 7.6 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही है. 10 साल से कम उम्र की बिटिया के नाम पर यह खाता खुलवा सकते हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)- यह बचत खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट में जमा रकम पर 80C के तहत इनकम टैक्स की छूट ली जा सकती है. इसमें अधिकतम सालाना 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इसमें अभी सरकार 7.4 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रही है.
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) - इसके अलावा आप ELSS का भी फायदा ले सकते हैं. यह एक तरह का म्यूचुअल फंड जिसमें 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है. इसके अलावा इसका लॉक इन पीरियड 3 साल का होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -