Investment Plan: RD में निवेश की बना रहे हैं प्लानिंग तो जानें इन बैंकों और पोस्ट ऑफिस के लेटेस्ट रेट्स

Recurring Deposit Rates: अगर आप हर महीने अपनी कमाई का एक हिस्सा निवेश करना चाहते हैं तो रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम एक शानदार निवेश का ऑप्शन है. यह मार्केट रिस्क से भी दूर रहता है और बेहतर रिटर्न देने में भी मदद करता है. आप हर महीने छोटी राशि भी जमा करके एक निश्चित समय के बाद बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट भी मिलती है. निवेश करके आप भी बेहतर रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको कई बैंकों और पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम पर निवेश पर मिलने वाले ब्याज दर और रिटर्न के बारे में बता रहे हैं. इसमें एसबीआई, यस बैंक, HDFC जैसे कई बैंक शामिल है. जानते हैं इस बारे में.

ICICI बैंक अपने ग्राहकों को आरडी स्कीम पर 3.75 प्रतिशत से लेकर 5.75 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आप बैंक में कम से कम 6 महीने के लिए आरडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसके बाद आप आरडी की अवधि को 10 सालों तक के लिए बढ़ा सकते हैं. आपको स्कीम को हर तीन महीने के लिए बढ़ाना होगा.
IDFC बैंक अपने ग्राहकों को 6 से लेकर 120 महीने तक आरडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. बैंक 4.50 प्रतिशत से लेकर 6.00 प्रतिशत तक तक ब्याज दर ऑफर करता है. यह नई दरें 1 जुलाई 2022 से लागू हुई हैं.
RBL बैंक अपने ग्राहकों को आरडी स्कीम पर 3.25 प्रतिशत से लेकर 5.75 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर करता है. बैंक में आप 7 दिन से लेकर 240 महीने तक की आरडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
Yes बैंक अपने ग्राहकों को 6 से 120 महीने तक की आरडी स्कीम पर 4.75 प्रतिशत से लेकर 6.50 प्रतिशत तक की आरडी स्कीम पर ब्याज दर ऑफर करता है. यह नई दरें 18 जून 2022 से लागू हुई है.
पोस्ट ऑफिस भी अपने कस्टमर्स को सबसे ज्यादा ब्याज दर आरडी स्कीम पर ऑफर करता है. इस स्कीम के तहत आपको 5 साल की आरडी स्कीम पर 5.8 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -