Investment Schemes for Children: बच्चों के भविष्य को बनना चाहते हैं सुरक्षित तो इन स्कीम्स में करें निवेश! मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Investment Tips for Children: बच्चों के जन्म के साथ माता-पिता उसके भविष्य की प्लानिंग करने लगते हैं. आजकल के समय में हायर एजुकेशन में बहुत ज्यादा पैसे खर्च होते हैं. ऐसे में अगर आप कुछ ऐसी इन्वेस्टमेंट स्कीम की तलाश में है जिसमें निवेश करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ शानदार स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप बच्चे के लिए शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम एक शानदारी निवेश का ऑप्शन हैं. इस स्कीम आप हर महीने 100 रुपये का छोटा निवेश करके मोटा फंड बना सकते हैं. इसमें आपको 5.8 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है. इस खाते को आप बच्चे के नाम पर खुलवा सकते हैं.
म्यूचुअल फंड्स (Mutual funds) भी आजकल निवेश का एक शानदार ऑप्शन है. इसमें भी आप हर महीने SIP करके मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. आप SIP केवल 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं. आमतौर पर निवेशकों को म्यूचुअल फंड में 10 से 15 फीसदी तक का ब्याज दर सालाना मिला है, लेकिन यह मार्केट रिस्क पर निर्भर करता है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक लॉग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमें आप 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आपको 7.1 फीसदी का सालाना ब्याज दर मिलता है. इसके तहत आप साल में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए एक शानदार स्कीम है. इस स्कीम के तहत आपको 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. आपको 7.6 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है.
इसके अलावा आप बच्चे के नाम पर बैंक एफडी भी कर सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 5 से 10 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.10 फीसदी का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -